IND vs BAN : रवींद्र जडेजा इतिहास रचने के करीब, पहले टेस्ट में बस लेने होंगे इतने विकेट

Neeraj
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Four - Source: Getty
रवींद्र जडेजा गेंदबाजी के दौरान

Ravindra Jadeja Records in test Cricket: भारतीय टीम (Team India) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ब्रेक पर हैं। अब वह बांग्लादेश के विरुद्ध होने वाली आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। सीरीज का पहला मैच 19 सितम्बर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जडेजा के पास एक महारिकॉर्ड बनाने का मौका होगा

300 विकेट पूरे करने के करीब हैं रवींद्र जडेजा

दरअसल, बाएं हाथ का ऑलराउंडर टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम हासिल करने के बेहद करीब पहुंच चुका है। जडेजा ने अब तक भारत के लिए 72 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.13 की औसत से 294 विकेट झटके हैं।

चेन्नई टेस्ट में अगर जडेजा 6 विकेट हासिल करने में सफल रहते हैं, तो वो इतिहास रच देंगे। उन 6 विकेटों की मदद से जडेजा के टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे हो जाएंगे। इस कारनामे को करने वाले वह टीम इंडिया के सातवें गेंदबाज बन जाएंगे। चेन्नई और कानपूर की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को बढ़िया मदद मिलेगी। ऐसे में जडेजा अपनी घूमती गेंदों की मदद से विकेटों की झड़ी लगा सकते हैं।

भारत की ओर से तीन स्पिनर अब तक टेस्ट क्रिकेट में 300 या उससे अधिक विकेट लेने में सफल रहे हैं। इनमें अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन और हरभजन सिंह का नाम शामिल है। जडेजा इन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल होने से सिर्फ 6 विकेट दूर हैं।

जडेजा सीरीज में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल दिखाना चाहेंगे। पिछले काफी समय से उनका बल्ला शांत रहा है। टेस्ट क्रिकेट में जड्डू 72 मैचों की 105 पारियों में 36.14 की औसत से 3036 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और 20 अर्धशतक निकले हैं।

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 300 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

टीम इंडिया की ओर से अब तक छह गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में 300 या उससे अधिक विकेट ले चुके हैं। इनमें अनिल कुंबले (619), रविचंद्रन अश्विन (516), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), इशांत शर्मा (311) और जहीर खान (311) का नाम शामिल है।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now