Ravindra Jadeja Property: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना तकरीबन हर बच्चे का बचपन का सपना है। करोड़ों की इस रेस में कुछ आगे निकल जाते हैं तो कुछ पीछे रह जाते हैं। मगर जो आगे निकल जाते हैं. उनके लिए फिर पैसों की कोई गिनती नहीं होती है। भारतीय क्रिकेटर्स दुनिया के सबसे अमीर एथलीट में से एक होते हैं। मगर यहां तक पहुंचने के लिए कई खिलाड़ियों को काफी पापड़ बेलने पड़ते हैं। कई प्लेयर्स का बचपन गरीबी में गुजरा होता है लेकिन आगे उन्हें मेहनत का फल मिला और वे करोड़ों के मालिक हैं। ऐसी ही कहानी टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की है, जिनके सितारे बचपन के दौरान गर्दिश में थे।
जडेजा के पिता सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे, जबकि मां अस्पताल में नर्स थीं। मगर आज जड्डू तकरीबन 120 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। आज उनके पास ढेर सारा पैसा, आलीशान घर, महंगी कार और अन्य किसी भी चीज की कमी नहीं है। वह इस वक्त किसी के भी मोहताज नहीं हैं।
रवींद्र जडेजा ने तय किया गरीबी से अमीरी तक का सफर
सौराष्ट्र में जन्म लेने वाले रवींद्र जडेजा आज राजशाही जिंदगी जीते हैं। उनकी पत्नी रिवाबा भी विधायक हैं और उनके पास भी पैसों की कमी नहीं है। हालांकि, जडेजा का बचपन इतना आसान नहीं रहा। आज जडेजा जामनगर के 4 मंजिला बंगले में रहते हैं, जिसका नाम है 'रॉयल नवघन'।
इसके अलावा जामनगर में उनके तीन बंगले और हैं। साथ ही अहमदाबाद और राजकोट में भी भारतीय ऑलराउंडर की कई लग्जरी प्रॉपर्टी हैं। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी कुल संपत्ति तकरीबन 120 करोड़ रुपए है, जो पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ गई है। वहीं उनकी पत्नी रिवाबा की कुल संपत्ति अलग से तकरीबन 4-5 करोड़ रुपए है।
घुड़सवारी का शौक और बेहतरीन कार कलेक्शन
रवींद्र जडेजा के पास करोड़ों की संपत्ति के साथ-साथ शानदार कार और बाइक का भी कलेक्शन है। वैसे भारतीय क्रिकेटर को घुड़सवारी का भी काफी शौक है। उन्हें अक्सर अपने शौक को पूरा करते हुए देखा जा चुका है। उनका अलग से अपने इस शौक को पूरा करने के लिए फॉर्म हाउस भी है। इसके अलावा अगर उनके कार व बाइक कलेक्शन की बात करें तो कार में उनके पास ऑडी, बीएमडब्ल्यू एक्स 1 और हुंडई एक्सेंट है। वहीं बाइक में उनके पास सुजुकी हायाबुसा भी है, जो रेसिंग के मामले में आगे मानी जाती है।