Ravindra Jadeja On Indian Team Collapse Mumbai Test : न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच में भारतीय टीम की स्थिति इस वक्त अच्छी नहीं है। गेंदबाजों ने पहले दिन अच्छा काम किया और मेहमान टीम को कम स्कोर पर रोक दिया। हालांकि बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा पाए और 100 रन से पहले ही टीम इंडिया ने चार विकेट गंवा दिए। आखिरी 10 मिनट के खेल में भारत ने लगातार विकेट गंवाए और इससे टीम बैकफुट पर चली गई है। इसको लेकर रवींद्र जडेजा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सबकुछ 10 मिनट में हो गया और हम इसके लिए किसी एक को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते हैं।
रवींद्र जडेजा ने पांच और वाशिंगटन सुंदर ने चार विकेट लेकर न्यूजीलैंड को सिर्फ 235 रनों पर ही रोक दिया। इसके बाद बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 18 रन बनाकर ही आउट हो गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने पारी को संभाला और स्कोर 78 रन तक लेकर गए। जब ऐसा लगा कि भारतीय पारी संभल चुकी है, तभी यशस्वी जायसवाल एक गलत शॉट खेलकर आउट हो गए। इसके बाद नाइटवाचमैन के तौर पर आए मोहम्मद सिराज पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। टीम इंडिया को बड़ा झटका तब लगा जब विराट कोहली एक रन चुराने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। वो सिर्फ 4 रन ही बना पाए।
बचे हुए बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से खेलना होगा - रवींद्र जडेजा
इस तरह भारतीय टीम का स्कोर 78/1 से 84/4 हो गया। महज 10 मिनट के अंदर ही भारत ने कई अहम विकेट गंवा दिए। मैच के बाद रवींद्र जडेजा ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
सबकुछ 10 मिनट में हो गया लेकिन ये हो गया। यह टीम गेम है और हम किसी एक पर उंगली नहीं उठा सकते हैं। कोई ना कोई छोटी-छोटी गलतियां करता रहता है। हालांकि जिन बल्लेबाजों को अभी बल्लेबाजी करनी है, उन्हें कल एक बेहतरीन साझेदारी करनी होगी, ताकि हम 230 या उससे ज्यादा रन बना सकें। अब हमारे पास यही ऑप्शन बचा है, क्योंकि तभी दूसरी पारी खेल में आएगी।