Create

रविन्द्र जडेजा इंग्लैंड में अभ्यास के लिए मैदान पर उतरे

Australia v India: 3rd Test: Day 2
Australia v India: 3rd Test: Day 2

इंग्लैंड (England) जाने के तीन दिन बाद रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) साउथैम्पटन में पहली बार अभ्यास करते हुए नजर आए। हालांकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में अभी देरी है। तब तक भारतीय टीम को अभ्यास का मौका मिलेगा। कोई अभ्यास मैच नहीं रखा गया है। कीवी टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त है।

रविन्द्र जडेजा ने ट्विटर पर अपनी कुछ फोटो पोस्ट की जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा कि साउथैम्पटन में पहली बार बाहर आया हूँ। उन्होंने अभ्यास सेशन की कुछ फोटो पोस्ट की जिससे साफ़ पता चलता है कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड में अब अभ्यास शुरू कर दिया है।

धीरे-धीरे मिलेगी खिलाड़ियों को छूट

खिलाड़ियों की गतिविधि को नकारात्मक कोरोना रिपोर्ट के प्रत्येक दौर के बाद धीरे-धीरे बढ़ाने की अनुमति दी जाएगी। आइसोलेशन में अभ्यास से छोटे ग्रुप और फिर बड़े दस्ते की गतिविधि में आगे बढ़ते हुए हमेशा बायो बबल में रहते हुए ही प्रैक्टिस होगी। इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि आगे जाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को डब्ल्यूटीसी फाइनल को बेस्ट-ऑफ-थ्री प्रतियोगिता बनाने के लिए देखना चाहिए और इसमें तीन मैच खेले जाने चाहिए थे।

हालांकि इस बार तो एक ही फाइनल मैच से ही नतीजा तय होगा लेकिन भविष्य का कुछ कहा नहीं जा सकता है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी तीन मैचों की सीरीज को फाइनल का रूप देने की जरूरत बताई। युवराज ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम पहले से ही इंग्लैंड में खेल रही है। ऐसे में टीम इंडिया को सीधा फाइनल के लिए मैदान पर उतरने से नुकसान होगा।

न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के बाद भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए मैदान पर उतरेगी। देखना होगा कि टीम इंडिया परिस्थितियों में किस तरह खुद को ढालने में सफल रहेगी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment