Ravindra Jadeja surpassed VVS Laxman: ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा था। हालांकि लंच के बाद इंग्लैंड ने मैच में वापसी करते हुए तीन इंडियन बैटर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया। यशस्वी जायसवाल 118 रन ,शुभमन गिल 11 रन और करुण नायर 26 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच इंग्लैंड ने दो कैच भी ड्रॉप किए। चायकाल तक भारत ने 6 विकेट खोकर 304 रन बना लिए हैं। साथ ही भारत ने 281 रन की लीड ले ली है। इस सेशन में रवींद्र जडेजा ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने की वापसीपांचवें टेस्ट के तीसरे दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा। दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए भारत के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। लंच के बाद सबसे पहले कप्तान शुभमन गिल आउट हुए। उन्होंने 11 रन बनाए और गस एटकिंसन का शिकार हुए। पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए नायर ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले पर वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। नायर का विकेट भी एटकिंसन के खाते में गया।लंच से पहले 85 रन बनाकर खेल रहे जायसवाल ने दूसरे सेशन में अपना शतक पूरा किया। पर वो भी इस पारी को और आगे नहीं ले जा सके। 118 रन के पर्सनल स्कोर पर उन्हें जॉश टंग ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। दिन का दूसरा सेशन खत्म होने तक टीम इंडिया अच्छे पोजीशन में थी।छठे या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए जडेजा ने बनाए सर्वाधिक रनफ़िलहाल ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल क्रीज़ पर बने हुए हैं। दोनों ने 7वें विकेट के लिए 31 रन जोड़े हैं। ओवल फ़तेह करने के लिए भारत इस लीड को और बड़ा करना चाहेगा। ऐसे में सबकी निगाहें 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जडेजा पर टिकी हुई होगी।बताते चलें कि एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज़ में जडेजा ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। जडेजा ने नंबर 6 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए इस सीरीज़ में अबतक 480 से अधिक रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने लगातार चार पचासे जड़कर रिकॉर्ड बनाया था।जडेजा से पहले छठे नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए भारतीय दिग्गज वी वी एस लक्ष्मण ने साल 2002 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ 474 रन बनाए थे। साल 1984/85 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज में रवि शास्त्री ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 374 रन बनाए थे। चोट के चलते सीरीज़ से बाहर हुए विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने साल 2018/19 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 350 रन बनाए थे।