Ravindra Jadeja fifth most wickets for India in Tests: मुंबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा व आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस न्यूजीलैंड के नाम रहा, जिसने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। हालांकि, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी ज्यादा अच्छी रही और टीम ने चाय तक 200 रन के अंदर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। आज के दूसरे सत्र में रवींद्र जडेजा की फिरकी का जादू चला और उन्होंने एक के बाद एक तीन विकेट झटके। इन विकेटों की मदद से जडेजा ने अब भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में इशांत शर्मा और जहीर खान को पीछे छोड़ दिया है। जड्डू अब पांचवें सबसे सफल भारतीय टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं।
रवींद्र जडेजा ने दूसरे सत्र में चलाया अपना जादू
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज रवींद्र जडेजा के लिए ज्यादा खास नहीं रही, क्योंकि वह पहले दो टेस्ट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पाए। उनकी गेंदबाजी में वो धार नहीं नजर आई लेकिन मुंबई टेस्ट में उन्होंने अलग ही कमाल कर दिया। दूसरे सत्र में रविंद्र जडेजा का सबसे पहला शिकार विल यंग बने, जो धीरे-धीरे शतक की तरफ बढ़ रहे थे। यंग को जडेजा ने रोहित शर्मा के हाथों स्लिप में आउट कराया और कीवी बल्लेबाज 71 रन बनाकर पवेलियन लौट गया।
इसके बाद, जडेजा को अगले दो विकेट लेने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल अपना खाता खोले बिना ही जड्डू की गेंद पर बोल्ड हो गए। वहीं कुछ ऐसा ही हाल ग्लेन फिलिप्स का रहा, जिन्होंने आउट होने से पहले 17 रन की पारी खेली। इस तरह जडेजा ने तीन विकेट एक ही सत्र में झटक लिए।
इशांत शर्मा और जहीर खान को छोड़ा पीछे
अपने इन तीन विकेटों की मदद से रवींद्र जडेजा भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में इशांत शर्मा और जहीर खान से आगे निकल गए हैं। इशांत और जहीर, दोनों के नाम टेस्ट में 311 विकेट दर्ज हैं, जबकि जड्डू के 312* विकेट हो गए हैं। अब उनसे आगे अनिल कुंबले (619), आर अश्विन (553*), कपिल देव (434) और हरभजन सिंह (417) मौजूद हैं।