IPL 2025 से पहले रवींद्र जडेजा की पत्नी का जलवा, क्रिकेट के मैदान में दिखाया अपना दमखम; टीम ने दर्ज की जबरदस्त जीत

रिवाबा जडेजा
रिवाबा जडेजा ने जीता मैच (photo credit: instagram/rivaba08)

Ravindra Jadeja Wife Play Cricket Match: भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से चर्चा में बने हुए हैं। रवींद्र जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी के लगभग सभी मुकाबलो में अच्छा प्रदर्शन किया। चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला जीतने के बाद अब वह आईपीएल 2025 की तैयारियों में लगे हुए हैं। बता दें कि रवींद्र जडेजा आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं। जहां एक तरफ रवींद्र जडेजा IPL 2025 की तैयारियों में लगे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ उधर उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा ने एमएलए क्रिकेट लीग का पहला मुकाबला जीत लिया है। आप सोच रहे होंगे कि रिवाबा जडेजा और मैच कुछ समझ नहीं आया। आपको बताते हैं पूरा माजरा।

Ad

रिवाबा जडेजा की टीम ने MLA क्रिकेट लीग का पहला मुकाबला जीता

दरअसल रिवाबा जडेजा भारतीय जनता पार्टी की सदस्य के रूप में जामनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से गुजरात विधानसभा की सदस्य हैं। हाल ही में गुजरात के नारे को बुलंद करने के इरादे से MLA क्रिकेट लीग की शुरुआत की गई है। इसका मकसद ये बताना है कि पूरी एसेंबली राज्य के विकास के लिए काम कर रही है।

जिसके चलते एमएलए के बीच मैच हुआ, रिवाबा जडेजा की टीम हर पार्टी के MLA से मिलकर बनी थी। उसमें भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और दूसरी पार्टियों की महिला विधायक शामिल थीं। बता दें कि एमएलए क्रिकेट लीग का पहला मुकाबला गुजरात के कोबा के जेएस पटेल क्रिकेट ग्राउंड पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की मौजूदगी में खेला गया था। रिवाबा की टीम MLA शक्ति XI मुकाबले में वूमेन्स एम्पलाई ऑफ द एसेंबली की टीम को 8 विकेट से हराया। उनकी इस जीत की चर्चा हर जगह हो रही है।

Ad

रिवाबा जडेजा और रवींद्र जडेजा का प्यार भरा बॉन्ड

आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले ही रिवाबा जडेजा ने जीत की शुरुआत कर दी है। रिवाबा जडेजा के बाद अब रवींद्र जडेजा की बारी है। बता दें कि रवींद्र जडेजा को IPL 2025 में 23 मार्च को पहला मैच खेलना है।

रिवाबा जडेजा का जन्म 2 नवंबर 1990 को हुआ था, रवींद्र जडेजा और रिवाबा जेडजा आपस में बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं, जहां रिवाबा जडेजा राजनीति में छाईं रहती हैं वहीं रवींद्र जडेजा क्रिकेट के मैदान पर छाएं रहते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications