पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दिसंबर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इन दोनों मैचों का आयोजन रावलपिंडी और कराची में हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो 10 साल बाद पाकिस्तान में कोई टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में 11 से 15 दिसंबर और दूसरा मैच कराची में 19 से 23 दिसंबर तक खेला जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के बीच बातचीत चल रही है और उम्मीद है कि श्रीलंका की टीम टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। इससे पहले श्रीलंका ने टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था और पाकिस्तान से लौटने के बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति ने इसको लेकर एक सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी। पीसीबी को उम्मीद है कि श्रीलंका की टीम जरुर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान आएगी।
ये भी पढ़ें: कॉलिन मुनरो ने इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में जड़ा ताबड़तोड़ शतक
सूत्रों ने बताया कि श्रीलंका के खेल मंत्री और बोर्ड अधिकारियों ने पीसीबी को भरोसा दिलाया है कि वे पाकिस्तान दौरे पर गए कुछ खिलाड़ियों से बात करेंगे ताकि वो मुख्य खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज के लिए राजी कर सकें। वहीं पीसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि अगर श्रीलंका टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा करती है तो बांग्लादेश की टीम भी जनवरी में टी20 सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान आएगी।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही श्रीलंका ने टी20 सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। हालांकि श्रीलंका टीम के कई मुख्य खिलाड़ियों ने उस दौरे पर जाने से इन्कार कर दिया था। इनमें कप्तान लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज समेत कई दिग्गज खिलाड़ी थे। हालांकि इसके बावजूद श्रीलंका ने 3-0 से सीरीज अपने नाम की थी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।