राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के बाद स्ट्राइक रेट को लेकर RCB के कोच ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, इन प्लेयर्स पर उठाया सवाल

विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी (Photo Credit - BCCI)
विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी (Photo Credit - BCCI)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में मिली हार को लेकर टीम के कोच एंडी फ्लावर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खासतौर पर स्ट्राइक रेट का जिक्र किया और कहा कि टी20 में स्ट्राइक रेट की काफी अहमियत होती है। आपको लगातार गेंदबाजों पर दबाव बनाकर रखना चाहिए लेकिन दुर्भाग्य से विराट कोहली के अलावा हमारे बाकी बल्लेबाज फॉर्म में नहीं हैं।

आईपीएल 2024 में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने बेंगलुरु को 6 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने विराट कोहली के जबरदस्त शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने इस टार्गेट को बेहद आसानी से 19.1 ओवर में हासिल कर लिया। इस मैच में कोहली और फाफ डू प्लेसी के बीच पहले विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी हुई लेकिन इसके बावजूद आरसीबी 200 का आंकड़ा नहीं हासिल कर पाई।

विराट कोहली के अलावा बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे हैं - एंडी फ्लावर

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एंडी फ्लावर से टीम के स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा,

हम टीम मीटिंग के दौरान स्ट्राइक रेट और आक्रामकता के बारे में बात करते हैं। ये तो हर खिलाड़ी को खुद ही पता है कि टी20 में इस चीज की जरुरत होती है। आपको उस तरह की आक्रामकता दिखानी होती है ताकि विरोधी टीम पर दबाव बनाया जा सके। जिस तरह की पिच आज थी उस पर जरुर ताबड़तोड़ बैटिंग करनी चाहिए। हालांकि सच्चाई ये है कि विराट कोहली के अलावा हमारे टॉप-5 बल्लेबाज उतने लय में नहीं हैं। ऐसा नहीं है कि खिलाड़ी कोशिश नहीं कर रहे हैं। सभी प्लेयर काफी मेहनत कर रहे हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now