RCB Retention Before IPL Auction : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पिछले आईपीएल सीजन प्लेऑफ तक का सफर तय किया था लेकिन इससे आगे नहीं जा सके थे। आरसीबी एक बार फिर प्लेऑफ से आगे नहीं बढ़ पाई। इसकी वजह यह थी कि कई सारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब रहा था। ऐसे में अगले आईपीएल सीजन से पहले आरसीबी के सामने अपनी टीम को नए सिरे से बनाने की चुनौती है। इस बार मेगा ऑक्शन है और आरसीबी यही चाहेगी कि वो पूरी तरह से नई टीम तैयार करें, जो उन्हें आईपीएल का चैंपियन बना सके।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू इसी वजह से अपने लगभग सारे खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। अगर आरसीबी पूरी तरह से अपनी टीम को चेंज करना चाहती है तो फिर विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी के अलावा वो बाकी प्लेयर्स को भी रिलीज कर देंगे। ऐसा भी हो सकता है कि आरसीबी मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल जैसे प्लेयर्स को भी रिलीज कर दे। ये दो खिलाड़ी कई सीजन से टीम का हिस्सा हैं। हालांकि मैक्सवेल का प्रदर्शन तो पिछले सीजन काफी ज्यादा खराब रहा था और इसी वजह से उनका बाहर जाना तो तय है लेकिन सिराज को लेकर भी फ्रेंचाइजी बड़ा फैसला ले सकती है।
आरसीबी नए सिरे से अपनी टीम को तैयार करना चाहेगी
आरसीबी के पास रजत पाटीदार, अनुज रावत, कर्ण शर्मा, विल जैक्स और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ी हैं और इन सभी खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है। अगर आरसीबी ऐसा करती है तो उनके पास काफी ज्यादा पर्स बच जाएगा और वो दूसरे खिलाड़ियों के लिए खुलकर पैसा खर्च कर सकते हैं। आरसीबी से पिछले ऑक्शन में काफी गलतियां हुई थीं और उन गलतियों को वो यहां पर नहीं दोहराना चाहेंगे।
आपको बता दें कि आरसीबी की टीम आईपीएल इतिहास में आज तक एक भी टाइटल नहीं जीत पाई है। टीम ने तीन बार फाइनल तक का सफर जरूर तय किया है लेकिन खिताब कभी नहीं जीत सके हैं। हर साल टीम से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें रहती हैं लेकिन आरसीबी ने हर सीजन निराश ही किया है। कई सारे खिलाड़ी आए और चले गए लेकिन आरसीबी टाइटल नहीं जीत पाई।