IPL 2025 Mega Auction Rcb Retention: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम में सर्वाधिक बदलाव करने के लिए जानी जाती है। शायद ही किसी नीलामी से पहले ऐसा हुआ हो कि इस टीम ने अपनी कोई कोर बनाई हो। हर नीलामी से पहले RCB थोक के भाव में खिलाड़ियों को रिलीज करती है ताकि नीलामी में एकदम से नई टीम बना सकें। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले भी RCB कुछ ऐसे ही मूड में दिख रही है। RCB कई दिग्गज खिलाड़ियों को रिलीज करने वाली है।
केवल तीन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी RCB?
पीटीआई के मुताबिक RCB फिलहाल केवल तीन खिलाड़ियों को ही रिटेन करती दिख रही है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का रिटेन होना हर बार तय होता है और इस बार भी इसमें कोई अंतर नहीं है। इसके अलावा टीम की तेज गेंदबाजी के अगुवा बन चुके मोहम्मद सिराज को भी रिटेन किया जा रहा है। विदेशी खिलाड़ियों में केवल फाफ डु प्लेसी रिटेन होते दिख रहे हैं। RCB ने यदि इन तीन खिलाड़ियों को ही रिटेन किया तो उनके पर्स में काफी रकम बचेगी।
पिछले सीजन ग्लेन मैक्सवेल और कैमरुन ग्रीन भी RCB की टीम का हिस्सा रहे थे। हालांकि, मैक्सवेल खास प्रभाव छोड़ने में कामयाब नहीं रहे थे और यही वजह है कि फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज करने पर विचार कर रही है। दूसरी ओर ग्रीन स्ट्रेस फ्रैक्चर से जूझ रहे हैं और उन्हें सर्जरी करानी होगी। सर्जरी होने के बाद वह लंबे समय तक मैदान से दूर रहने वाले हैं और उनका IPL में खेल पाना भी मुश्किल लग रहा है।
पांच कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं टीमें
नीलामी से पहले टीमों को पांच कैप्ड और कुल छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट दी गई है। पांच कैप्ड में भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों पर कोई लिमिट नहीं रखी गई है। यदि पांच कैप्ड खिलाड़ी रिटेन होते हैं तो फिर एक अनकैप्ड भी रिटेन किया जाएगा। अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए चार करोड़ रूपये की रकम तय की गई है। इसके अलावा यदि कोई टीम चाहे तो एक खिलाड़ी को अधिकतम 25 करोड़ रूपये तक की राशि भी रिटेन करने के लिए दे सकती है।