RCB फैन ने लगाया तगड़ा दिमाग, 2 घंटे तक रिसर्च करने के बाद IPL प्लेऑफ में जाने का बता दिया रास्ता, समीकरण देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

RCB के प्लेऑफ में जाने का तरीका (Photo Credit - BCCI)
RCB के प्लेऑफ में जाने का तरीका (Photo Credit - BCCI)

RCB Playoff Scenario : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2024 में अपना दूसरा मुकाबला जीत चुकी है। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को उनके ही घर में हरा दिया। आरसीबी के इस सीजन प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें लगभग ना के बराबर हैं लेकिन टीम के एक फैन ने ऐसा समीकरण तैयार किया है, जिसके हिसाब से अगर चीजें होती हैं तो फिर आरसीबी प्लेऑफ में जा सकती है। इस फैन ने दो घंटे तक रिसर्च करने के बाद ये पूरा समीकरण तैयार किया है।

आरसीबी के इस फैन ने 14 अंकों के साथ टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया है। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को 20-20 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचाया। तीसरी टीम के तौर पर उन्होंने केकेआर को 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचाया है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की संभावना को खारिज कर दिया है। हालांकि इस समीकरण में भी आरसीबी तभी प्लेऑफ में जाएगी, जब वो अपने बचे हुए सारे मैच जीत लें। तब ऐसी स्थिति में उनके कुल 14 अंक हो जाएंगे।

ये समीकरण कितना सही है ये तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन आरसीबी अगर अपने सभी मैच जीतती भी है, तब भी उनका प्लेऑफ में जाना काफी मुश्किल है, क्योंकि बाकी टीमें उनसे काफी ज्यादा आगे हैं।

RCB ने SRH को हराकर दर्ज की दूसरी जीत

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 का 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों से शिकस्त दे दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 8 विकेट खोकर 171 रन ही बना पाई।

आरसीबी के लिए इस जीत के काफी मायने हैं, क्योंकि वो लगातार मुकाबले हार रहे थे और एक महीने के बाद उन्होंने आईपीएल 2024 में कोई मुकाबला जीता है। इससे पहले उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत हासिल की थी और अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीते हैं। हालांकि इस जीत के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अभी भी सबसे निचले पायदान पर बनी हुई है। टीम का नेट रन रेट काफी खराब है।

Quick Links