IPL 2024 में कल का मैच किसने जीता ?

आरसीबी ने हासिल की जबरदस्त जीत (Photo Credit - BCCI)
आरसीबी ने हासिल की जबरदस्त जीत (Photo Credit - BCCI)

SRH vs RCB : आईपीएल 2024 में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने सनराइजर्स को उनके ही घर में 35 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 8 विकेट खोकर 171 रन ही बना पाई। आरसीबी के लिए इस जीत के काफी मायने हैं, क्योंकि वो लगातार मुकाबले हार रहे थे और एक महीने के बाद उन्होंने आईपीएल 2024 में कोई मुकाबला जीता है। इससे पहले उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत हासिल की थी और अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीते हैं।

आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया जो साबित हुआ। डू प्लेसी और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ने पहले 4 ओवरों में ही 48 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। डू प्लेसी ने 12 गेंद पर 25 और कोहली ने 43 गेंद पर 51 रन बनाए। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में रजत पाटीदार ने भी रन गति को बरकरार रखा। उन्होंने 20 गेंद पर ही 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 50 रन बना दिए। इसके अलावा कैमरन ग्रीन 20 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे। जयदेव उनादकट ने सनराइजर्स की तरफ से 3 विकेट चटकाए।

आरसीबी के गेंदबाजों के आगे फ्लॉप हुई SRH की मजबूत बैटिंग

सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग को देखते हुए माना जा रहा था कि वो इस टार्गेट को आसानी से हासिल कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आरसीबी के गेंदबाजों के सामने टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप हो गया। अभिषेक शर्मा ने 13 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली लेकिन ट्रैविस हेड, एडेन मार्करम, नितीश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन सस्ते में आउट हो गए। निचले क्रम में शाहबाज अहमद ने 37 गेंद पर 40 और कप्तान पैट कमिंस ने 13 गेंद पर 31 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन लक्ष्य से काफी दूर रह गए। कैमरन ग्रीन ने 2 ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट लिए।

Quick Links