Alzarri Joseph Fined by ICC: मौजूदा समय में वेस्टइंडीज की टीम बांग्लादेशी टीम की मेजबानी कर रही है। दोनों टीमों वनडे सीरीज में तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को पहले वनडे में चौथे अंपायर से बदतमीजी करना भारी पड़ा है। आईसीसी ने उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए तगड़ा फाइन लगाया है।
पहले वनडे के दौरान अल्जारी जोसेफ ने किया था नियमों का उल्लंघन
दरअसल, यह वाकया पहले वनडे के शुरू होने से पहले का है। चौथे अंपायर ने जोसेफ को स्पाइक्स पहनकर पिच पर कदम रखने से मना किया था। इससे जोसेफ नाराज हो गए थे और उन्होंने अंपायर से बहस की। इसी वजह से आईसीसी से उन्हें एक डिमेरिट अंक मिला और उन पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया है। 24 महीनों में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज का यह दूसरा अपराध था। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान उन्होंने शाई होप पर गुस्सा दिखाया था, तब भी जोसेफ को सजा मिली थी।
28 वर्षीय गेंदबाज ने अपराध स्वीकार किया और सजा पर सहमति जताई, जिसका मतलब है कि कोई औपचारिक सुनवाई नहीं हुई। ऑन-फील्ड अंपायर कुमार धर्मसेना और लेस्ली रीफर, तीसरे अंपायर आसिफ याकूब एवं चौथे अंपायर ग्रेगरी ब्रैथवेट ने आरोप लगाए। लेवल 1 के अपराध में आमतौर पर अधिकतम 50% जुर्माना होता है।
पहले वनडे में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को दी थी मात
दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले वनडे में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की थी। पहले खेलते हुए मेहमान टीम ने कप्तान मेहदी हसन मिराज की 74 रनों की पारी मदद से पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट खोकर 294 रन बनाए थे। जवाबी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था।
शेरफेन रदरफोर्ड ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंदों में नाबाद 113 रन बनाए थे, जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल रहे थे। उनकी इस पारी की मदद से विंडीज ने टारगेट को 48वें ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।