Faf du Plessis Supports Virat Kohli: भारतीय टीम के दिग्गज विराट कोहली इन दिनों अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फैंस और टीम मैनेजमेंट को उनसे जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी, वो उस तरह परफॉर्म नहीं कर पाए। ये भी एक बड़ी वजह रही कि टीम इंडिया को सीरीज में 1-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। किंग कोहली अपने लचर प्रदर्शन की वजह से फैंस के निशाने पर हैं। लेकिन इस बीच आरसीबी के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी कोहली के समर्थन में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि कोहली जानते हैं फॉर्म में वापस आने के लिए क्या करना है।
कोहली के सपोर्ट में उतरे फाफ डू प्लेसी
BGT में कोहली ने सीरीज के पांचों मुकाबले खेले थे, जिसमें वो सिर्फ 190 रन ही बना पाए। कई लोग चाहते हैं कि कोहली टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दें। हालांकि, डू प्लेसी का मानना है कि संन्यास लेना बहुत व्यक्तिगत पसंद है।
पीटीआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'यह बहुत ही निजी मामला है। कोई भी आपको ये नहीं बता सकता कि आपका समय अब खत्म हो गया है। मैं जानता हूं कि उनके जैसा खिलाड़ी बहुत ही मोटिवेट रहता है। वह पहले भी इस तरह के दौर से गुजर चुके हैं, इसलिए उन्हें पता है कि उसे क्या करना है।'
इसी के साथ फाफ डू प्लेसी ने अपने संन्यास के समय को भी याद किया। इस संदर्भ में बोलते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे बस इतना पता था कि टेस्ट क्रिकेट के नजरिए से यह मेरे लिए सही था। मुझमें अब पहले जैसी भूख और जोश नहीं रहा और मुझे लगा कि यह मेरे लिए नए खिलाड़ियों को आने देने और टी20 की दुनिया में कदम रखने का सही समय था। मैं ऐसा उस समय करना चाहता था जब मुझे लगे कि मैं अपने खेल में टॉप पर हूं।'
गौरतलब हो कि बीते मंगलवार को युवराज सिंह टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के सपोर्ट में उतरे थे। हिटमैन सीरीज में बल्लेबाजी और कप्तानी में भी बुरी तरह से फेल हुए थे। सिक्सर किंग यानी युवराज ने पीटीआई से कहा था, 'लोग भूल जाते हैं कि उन्होंने अतीत में क्या हासिल किया है। वे इस समय के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं। ठीक है, वे हार गए उन्होंने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला। वे हमसे ज्यादा बुरा महसूस कर रहे होंगे।'