Most IPL loss at homeground: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सबकुछ अच्छा नहीं है। इस सीजन टीम ने तीन अवे मैच खेले हैं और तीनों में ही शानदार जीत हासिल की है लेकिन उन्हें अपने घर में पहली जीत की अब भी तलाश है। RCB ने इस सीजन अपने घर में दो मैच खेले हैं और दोनों में ही उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स दोनों ने ही RCB को उनके ही घर में हराया है। दिल्ली के खिलाफ RCB को जो हार मिली वह उनकी अपने घरेलू मैदान पर आईपीएल में 45वीं हार थी। इसके साथ ही एक अनचाहा रिकार्ड उनके नाम जुड़ चुका है। आइए जानते हैं उन तीन टीमों के बारे में जो अपने घर में सबसे अधिक मैच हार चुकी हैं।
#3 कोलकाता नाइट राइडर्स (38)
कोलकाता नाइट राइडर्स शुरू से ही ईडन गार्डन में अपने घरेलू मैच खेलती आई है। यह मैदान उनके लिए काफी बेहतरीन साबित हुआ है लेकिन यहां उन्हें कई हार भी झेलनी पड़ी है। KKR ने अपने घरेलू मैदान पर अब तक 38 मैच हारे हैं जो किसी एक टीम द्वारा अपने घरेलू मैदान पर हारे गए तीसरे सबसे अधिक मैच हैं। ईडन के अगर रिकॉर्ड की बात करें तो इस मैदान पर अब तक कुल 96 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। हालांकि इन सभी मैचों में KKR ने हिस्सा नहीं लिया है।
#2 दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली की टीम के लिए उनका घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला जो अब अरुण जेटली स्टेडियम बन चुका है बहुत लकी नहीं रहा है। दिल्ली को अपने घरेलू मैदान पर अब तक 44 हार मिल चुके हैं। पिछले कुछ सीजन में लगातार देखने को मिला है कि दिल्ली ने दो घरेलू मैदानों का इस्तेमाल किया है। दिल्ली की टीम अपने पूरे मैच अरुण जेटली स्टेडियम में नहीं खेल रही है। कुछ मैच वे अलग स्टेडियम में खेलते हैं जैसा कि इस सीजन भी उन्होंने विशाखापट्टनम में दो मैच खेलकर किया। हालांकि पांच मैच वे अरुण जेटली स्टेडियम में भी खेलेंगे।
#1 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
दिल्ली के खिलाफ हार झेलने के साथ ही RCB ने अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। RCB अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल के 45 मैच हार चुकी है। अब RCB किसी एक मैदान पर सबसे अधिक मैच हारने वाली टीम बन गई है। उन्होंने दिल्ली का ही रिकॉर्ड तोड़ा है।