IPL Teams Captains : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने समापन की तरफ बढ़ रहा है। 9 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि फैंस के लिए क्रिकेट का रोमांच लगातार जारी रहेगा। चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही 22 मार्च से आईपीएल का आगाज हो जाएगा। हर एक फैन की निगाह आईपीएल पर टिकी हुई है। इसकी वजह यह है कि इस बार आईपीएल काफी खास होने वाला है। मेगा ऑक्शन की वजह से कई सारे खिलाड़ियों की टीमों में बदलाव हुआ है और अब ये प्लेयर अलग जर्सी में दिखेंगे।
आईपीएल 2025 के लिए कई सारी टीमों के कप्तानों में भी बदलाव हुआ है। हम आापको बताते हैं कि वो तीन टीमें कौन-कौन सी हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी में बदलाव किया है। इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं।
3.आरसीबी - रजत पाटीदार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी नए सीजन के लिए नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। टीम ने रजत पाटीदार को अपना कप्तान बनाया है। पाटीदार इससे पहले आरसीबी के लिए कुछ सीजन तक खेल चुके हैं। वो टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं और अब उन्हें कप्तान बना दिया गया है। आरसीबी ने फाफ डू प्लेसी को ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था और उसके बाद उन्हें ऑक्शन में दोबारा खरीदा भी नहीं। ऐसे में टीम के पास कप्तान के लिए कोई और विकल्प नहीं था।
2.पंजाब किंग्स - श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर की अगर बात करें तो उन्हें पंजाब किंग्स का कप्तान बनाया गया है। श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं। उन्हें पंजाब किंग्स ने ऑक्शन के दौरान 26.75 करोड़ की भारी-भरकम रकम में खरीदा था। इसके बाद उन्हें टीम का कप्तान भी बना दिया गया है। अब अय्यर के ऊपर टीम को पहली बार आईपीएल का टाइटल जिताने की जिम्मेदारी है।
1.लखनऊ सुपर जायंट्स - ऋषभ पंत
लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। पिछले सीजन निराशाजनक प्रदर्शन के बाद फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन के दौरान ऋषभ पंत को खरीदा था और उनके लिए काफी महंगी बोली लगाई थी। लखनऊ ने पंत को 27 करोड़ की रकम में खरीदकर आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया था। अब पंत को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है।