3 Teams that Can Sign Adil Rashid As Replacement for IPL 2025: हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 142 रनों से शानदार जीत हासिल की थी। भले ही इस मुकाबले में इंग्लैंड को हार का मुंह देखना पड़ा था, लेकिन टीम के अनुभवी स्पिनर आदिल रशीद अपनी कमाल की गेंदबाजी के जरिए फैंस का दिल जीतने में सफल रहे थे।
उन्होंने 4 प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी, जिसमें विराट कोहली जैसे दिग्गज का नाम भी शामिल रहा। कोहली के अलावा रशीद ने शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या को भी अपना शिकार बनाया था। इस बात में कोई शक नहीं है कि रशीद एक उम्दा स्पिनर हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में कोई भी खरीदार नहीं मिला था।
भारत के खिलाफ रशीद ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे कई फ्रेंचाइजी उनसे जरूर प्रभावित हुई होंगी। आइए जानते हैं कि वो कौन सी 3 टीमें हैं, जो IPL 2025 में आदिल रशीद को रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन कर सकती हैं।
3. मुंबई इंडियंस
पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुकी मुंबई इंडियंस को 18वें सीजन के शुरू होने से पहले एक बड़ा झटका लगा। दरअसल, अफगानिस्तान के युवा स्पिनर मोहम्मद गजनफर इंजरी के चलते लगभग 4 महीने के लिए एक्शन से दूर रहेंगे। अब MI उनके रिप्लेसमेंट की तलाश में है। मुंबई इंडियंस आदिल रशीद को टारगेट कर सकती है। वह, मिचेल सैंटनर के साथ मिलकर स्पिन गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। आदिल रशीद मुंबई को छठी बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने में अहम रोल अदा कर सकते हैं।
2. गुजरात टाइटंस
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी IPL 2025 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले थे, लेकिन वो ग्रोन इंजरी के चलते इस बार टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि, इसके बावजूद टीम के तेज गेंदबाजी यूनिट में कागिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज मौजूद हैं।
वहीं, राशिद खान स्पिन गेंदबाजी आक्रमण को लीड करेंगे। उनके अलावा GT के पास राहुल तेवतिया और साई किशोर के रूप में अन्य विकल्प मौजूद हैं। गुजरात अपने स्पिन अटैक को मजबूती करने के लिए आदिल रशीद को साइन कर सकती है। उनका अनुभव टीम के काम आ सकता है।
1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी आदिल रशीद को रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन करने के बारे में सोच सकती है। टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इंजर्ड हैं और उनके ऊपर IPL 2025 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। अगर हेजलवुड टूर्नामेंट से बाहर भी होते हैं, तो भी RCB के तेज गेंदबाजी आक्रमण में कई अच्छे गेंदबाज मौजूद हैं। लेकिन उनके स्पिन गेंदबाजी आक्रमण में एक विकेट-टेकिंग गेंदबाज की कमी है। रशीद के पास उस कमी को पूरा करने की काबिलियत है। फ्रेंचाइजी रशीद को उनके बेस प्राइस पर साइन कर सकती है।