IPL 2025 Captains: आईपीएल 2025 का आगाज 21 मार्च से होना है। इसके लिए पिछले साल नवंबर में दो दिवसीय मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ था, जिसमें ऋषभ पंत ने नीलामी इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनने में कामयाबी हासिल की थी। वहीं सोमवार (20 जनवरी) को पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने लीग के 18वें सीजन के लिए अपना कप्तान भी बना दिया। इस तरह अब तक कुल 7 टीमें ऐसी हैं, जिन्होंने आगामी सीजन के लिए अपने कप्तान के नाम का खुलासा कर दिया है।
अभी तक जिन टीमों के कप्तान तय हैं, उसमें चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का नाम शामिल है। ऐसे में किन 3 टीमों ने अपने कप्तान का ऐलान नहीं किया है, उनका जिक्र हम अपने इस आर्टिकल में करने जा रहे हैं।
3. दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल में अभी तक एक भी बार खिताब ना जीत पाने वाली दिल्ली कैपिटल्स भी इस बार नए कप्तान के साथ नजर आएगी। पिछले कुछ समय से डीसी की कमान ऋषभ पंत संभाल रहे थे लेकिन अब वह लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बन गए हैं। इसी वजह से अब टीम को किसी और को अपना कप्तान बनाना होगा। कप्तानी की रेस में केएल राहुल, अक्षर पटेल और फाफ डू प्लेसी का नाम शामिल है। अब देखना होगा कि दिल्ली कैपिटल्स के मालिक किस पर भरोसा दिखाते हैं।
2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
दिल्ली की फ्रेंचाइजी की तरफ बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी भी अभी तक आईपीएल में खिताब नहीं जीत पाई है। इस बार आरसीबी को भी नए कप्तान की तलाश होगी, क्योंकि उन्होंने अपने कप्तान फाफ डू प्लेसी को रिटेन नहीं किया था। रिपोर्ट्स थीं कि शायद विराट कोहली एक बार फिर से टीम की कमान संभाल सकते हैं लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
1. कोलकाता नाइट राइडर्स
तीन बार आईपीएल का टाइटल जीत चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स को भी इस बार नए कप्तान के साथ उतरना होगा। केकेआर को पिछले सीजन श्रेयस अय्यर ने चैंपियन बनाया है लेकिन अब वह पंजाब किंग्स में शामिल हो गए हैं। ऐसे में कोलकाता की टीम को किसी और को अपना कप्तान बनाना होगा।