3 टीम जो रहमानुल्लाह गुरबाज को रिलीज होने पर मेगा ऑक्शन में कर सकती हैं टारगेट

रहमानुल्लाह गुरबाज का हालिया फॉर्म शानदार रहा है (Image Credit: X@mufaddal_vohra, @RGurbaz_21)
रहमानुल्लाह गुरबाज का हालिया फॉर्म शानदार है (Photo Credit: X@mufaddal_vohra, @RGurbaz_21)

3 Teams Who can target Rahmanullah Gurbaz IPL Mega Auction 2025: अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। शुक्रवार को उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 105 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसके चर्चे चारों तरफ हो रहे हैं। वहीं, आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन भी आने वाला है। इसीलिए कई फ्रेंचाइजी गुरबाज को टारगेट कर सकती हैं।

गुरबाज को आईपीएल 2024 में केकेआर के द्वारा ज्यादा मौका नहीं मिल सका था, क्योंकि टीम में फिल साल्ट ने तूफानी बल्लेबाजी की थी। साल 2024 आईपीएल में उन्हें केवल 2 मुकाबले खेलने को मिले। ऐसे में वह टीम के उतने मुख्य खिलाड़ी नहीं मालूम पड़ते हैं और उन्हें रिलीज किया जा सकता है। गुरबाज के हालिया इंटरनेशनल फॉर्म को देखते हुए टीमों की नजर उनकी काबिलियत पर जरूर होगी। आइए उन 3 टीमों के बारे में जानते हैं, जो आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस अफगानिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज को टारगेट कर सकती हैं।

3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल का खिताब जीतने में अब तक कामयाब नहीं हुई है। कप्तान फाफ डू प्लेसी का हालिया सीजन भी खास नहीं रहा, जिसके कारण टीम से उन्हें रिलीज किया जा सकता है। ऐसे में आरसीबी बतौर सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को अपने साथ जोड़ सकती है। गुरबाज ओपनिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी करते हैं। ऐसे में वह संन्यास ले चुके दिनेश कार्तिक का भी विकल्प बन सकते हैं।

2. दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी रहमानुलाह गुरबाज को टारगेट कर सकती है। हालांकि, उनके पास डेविड वॉर्नर और जेक फ्रेजर-मैकगर्क मौजूद हैं। लेकिन टीम वॉर्नर को रिलीज कर सकती है और तेज रफ्तार से बल्लेबाजी करने वाले गुरबाज को खरीद सकती हैं। इसके साथ ही एक बैकअप विकेटकीपर का ऑप्शन भी टीम को मिल जाएगा।

1. पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स भी एक ऐसी टीम है, जिसके हाथ आईपीएल का खिताब नहीं लगा है। उन्हें भी एक अच्छे सलामी बल्लेबाज की जरूरत है, जो लंबे समय तक टीम के साथ बना रहे। रहमानुल्लाह गुरबाज एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके पास तेज शुरुआत देने की काबिलियत है और साथ में वो एक अच्छे विकेटकीपर भी हैं। ऐसे में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स इस अफगान बल्लेबाज को टारगेट कर सकती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now