3 फ्रेंचाइजी जिन्हें IPL 2025 मेगा ऑक्शन रद्द होने से सबसे ज्यादा नुकसान होगा 

Neeraj
IPL 2025 मेगा ऑक्शन दिसंबर 2024 में हो सकता है (PC: IPL Official Website)
IPL 2025 मेगा ऑक्शन दिसंबर 2024 में हो सकता है (PC: IPL Official Website)

3 franchise will suffer the most if IPL 2025 mega auction cancelled: आईपीएल (IPL 2025) दुनिया की सबसे पसंदीदा टी20 लीग है, जिसके शुरू होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। टूर्नामेंट के 18वें सीजन का आयोजन अब 2025 में होगा। IPL 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा, जिसके लिए बीसीसीआई अपनी योजना बनाने में जुटा हुआ है।

ज्यादातर फ्रेंचाइजी चाहती हैं कि इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन ना हो और मिनी ऑक्शन रखा जाए। हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दें कि मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी को सिर्फ कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिलेगी। बाकी खिलाड़ियों को उन्हें रिलीज करना होगा, यही चिंता कुछ फ्रेंचाइजी को सता रही है। कुछ फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन करवाने के पक्ष में हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 फ्रेंचाइजी का जिक्र करेंगे, जिन्हें IPL 2025 मेगा ऑक्शन रद्द होने पर सबसे ज्यादा नुकसान होगा।

इन 3 फ्रेंचाइजी को IPL 2025 मेगा ऑक्शन रद्द होने से सबसे ज्यादा नुकसान होगा

3. गुजरात टाइटंस

आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की टीम की अगुवाई शुभमन गिल ने की थी। हालांकि, उन्हें कप्तानी रास नहीं आई थी। गिल ने कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी निराश किया था। गुजरात की टीम का बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग भी फिसड्डी रहा था। आगामी सीजन से पहले मेगा ऑक्शन में टीम सबसे पहले किसी ऐसे अनुभवी खिलाड़ी की तलाश करेगी, जिसे कप्तानी सौंपी जा सके। वहीं फ्रेंचाइजी की नजरें कुछ ऑलराउंडर्स को खरीदने पर भी होंगी। ऐसे में अगर मेगा ऑक्शन रद्द होता है, तो गुजरात की सारी योजनाओं पर पानी फिर जाएगा।

2. पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स की टीम पहले सीजन से इस मेगा लीग का हिस्सा रही है और ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है। आईपीएल 2025 में पंजाब एक नई टीम के साथ उतरने की कोशिश में है। टीम के मालिक नेस वाडिया ने केकेआर के मलिक शाहरूख खान से भी बहस की थी, जो मेगा ऑक्शन को रद्द करवाने की बात कह रहे थे। ऐसे में अगर मेगा ऑक्शन रद्द होता है, तो पंजाब की टीम का एक बार फिर से ट्रॉफी जीतने का सपना शायद टूट सकता है, क्योंकि उसकी टीम में काफी कम बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं।

1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

विराट कोहली मैच के दौरान
विराट कोहली मैच के दौरान

आरसीबी भी पिछले 17 सालों से अपने पहले आईपीएल टाइटल की तलाश में है। आईपीएल के आगामी सीजन से पहले आरसीबी की टीम को नए कप्तान, विकेटकीपर बल्लेबाज और गेंदबाजी विभाग को मजबूत करने के लिए अनुभवी गेंदबाजों की जरूरत है। पूरी उम्मीद है कि आरसीबी अब फाफ डू प्लेसी को रिटेन नहीं करेगी। वहीं दिनेश कार्तिक आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं। मेगा ऑक्शन अगर रद्द हुआ तो आरसीबी के सामने काफी मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now