Krunal Pandya love story: आईपीएल 2025 की खुमारी इस वक्त हर किसी पर छाई हुई है। क्रिकेटर्स के साथ-साथ फैंस और बॉलीवुड सेलिब्रिटी, हर कोई आईपीएल के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है। इसी बीच आज हम आपको आरसीबी के अहम खिलाड़ी की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे। यह लव स्टोरी इसलिए और ज्यादा खास है क्योंकि आईपीएल के दौरान ही शुरू हुई थी। इस खिलाड़ी को अपनी लेडी लव से पहली नजर में देखते ही प्यार हो गया था। हम बात कर रहे हैं हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या की। आपको क्रुणाल पांड्या की लव स्टोरी के बारे में।
क्रुणाल पांड्या और पखुंडी शर्मा की लव स्टोरी
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी में शुमार हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है। क्रुणाल भले ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हो लेकिन आईपीएल में उनकी खूब चर्चा है। क्रुणाल की प्रेम कहानी की बात करें तो उनकी अपनी पत्नी पंखुड़ी शर्मा से पहली मुलाकात 2016 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए आईपीएल में ही हुई थी। पंखुड़ी उस समय मॉडलिंग करती थीं और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी देखती थीं। पंखुड़ी को देखते ही क्रुणाल उन पर अपना दिल हार बैठे थे।
खास बात यह है कि कृणाल पांड्या ने 2017 में आईपीएल के दौरान पंखुड़ी शर्मा को मैदान पर ही प्रपोज किया था। रोमांटिक अंदाज में हीरो की तरह क्रुणाल को प्रपोज करता देख पंखुड़ी ने भी तुरंत हां कह दिया था। पंखुड़ी इस पल को अपने जीवन का सबसे अहम पल बताती हैं।
2017 में परिवार की मंजूरी के बाद क्रुणाल शर्मा और पंखुड़ी ने रचाई थी शादी
कुछ महीनों तक साथ रहने के बाद क्रुणाल पांड्या और पंखुड़ी शर्मा ने 27 दिसंबर 2017 को शादी की थी। शादी से पहले अरेंज मैरिज की तरह क्रुणाल ने पंखुड़ी के माता-पिता से भी मुलाकात की थी और दोनों परिवारों की सहमति के बाद ही कपल ने शादी रचाई थी। क्रुणाल और पंखुड़ी शादी के आठ साल बाद दो प्यारे से बच्चों के पेरेंट्स भी बन चुके हैं।