हर बार की तरह इस बार भी आरसीबी की टीम आईपीएल ख़िताब से दूर रह गई और फैन्स को एक बार फिर निराशा हाथ लगी। आरसीबी की टीम ने कोशिश इस बार अच्छी की लेकिन निरन्तरता जिसमें होती है वही टीम आईपीएल में आगे जाती है। आईपीएल में निरन्तरता जरूरी है। हालांकि शुरुआत में आरसीबी की टीम ने काफी बेहतरीन क्रिकेट का नजारा पेश करते हुए धाकड़ क्रिकेट खेला और कुछ टीमों को हराते हुए काफी प्रभावशाली क्रिकेट खेला। कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जिनका प्रदर्शन इस बार आरसीबी के लिए बेहतर नहीं रहा और लगातार मिले मौकों को भुनाने में भी ये खिलाड़ी विफल हो गए।
आरसीबी की टीम में बेहतर खिलाड़ियों की खेप होने के बाद भी उन्हें प्लेऑफ़ से आगे फाइनल तक का सफर तय करने का मौका नहीं मिला। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आरसीबी की राह में रोड़ा बन गई और उसे एलिमिनेटर मैच में ही बाहर कर दिया। जिस तरह की शुरुआत आईपीएल में आरसीबी ने इस बार की थी। उससे यही लग रहा था कि यह टीम काफी आगे तक जाएगी। हालांकि बाद में एकजुटता की कमी से प्रदर्शन पर खासा असर पड़ा। इससे टीम को प्लेऑफ़ के एलिमिनेटर मैच तक आते-आते पराजय का सामना करना पड़ा। आरसीबी को अगले आईपीएल के लिए कुछ खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल करने चाहिए। उनके बारे में यहाँ जिक्र किया गया है।
आरसीबी में होने चाहिए ये खिलाड़ी
मिचेल स्टार्क
इस साल खुद को आईपीएल से अलग करने वाले मिचेल स्टार्क जैसे धाकड़ गेंदबाज की जरूरत आरसीबी को है। हालांकि नवदीप सैनी उनके पास है लेकिन एक विदेशी तेज गेंदबाज की जरूरत उन्हें महसूस हुई। स्टार्क ने आईपीएल में कुल 27 आईपीएल मैच खेले हैं। वह आरसीबी के लिए आईपीएल में पहले भी खेल चुके हैं। ज्यादा तेज गेंद डालने वाले गेंदबाज इस बार प्रभावशाली रहे हैं। स्टार्क को आरसीबी अगले साल टीम में लें, तो काफी अच्छा होगा।
मनोज तिवारी
हालांकि इस खिलाड़ी को दो साल से आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन अनुभव को देखते हुए मनोज तिवारी को टीम में शामिल किया जा सकता है। मनोज तिवारी ने कुल 98 आईपीएल मुकाबले खेले हैं और लगभग 1700 रन उनके नाम है। तिवारी ने अपने आईपीएल करियर में कुल 7 अर्धशतकीय पारियां खेली है। मध्यक्रम के लिए वह उपयुक्त बल्लेबाज हो सकते हैं।
सुरेश रैना
यह सबसे बड़ा और दिग्गज नाम आरसीबी में अगले साल आ जाए, तो टीम के प्रदर्शन में चार चाँद लग सकते हैं। सुरेश रैना का तीन साल का अनुबंध चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ खत्म हो गया है। इसके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ उनकी वापसी पर भी अनिश्चितता है। सुरेश रैना को टीम में शामिल करने का पूरा मौका आरसीबी के पास है। सुरेश रैना को लाने का पूरा प्रयास जरुर होना चाहिए।