Phil Salt blistering knock in Abu Dhabi T10: अबू धाबी टी10 में 27 नवंबर को भी तीन मैच खेले गए, जिसमें टूर्नामेंट का 23वां मैच चेन्नई ब्रेव्स जगुआर्स और टीम अबू धाबी के बीच हुआ। इस मैच में अबू धाबी ने चेन्नई ब्रेव्स को 8 विकेट के बड़े अंतर से रौंद दिया। पहले खेलते हुए चेन्नई ब्रेव्स ने 10 ओवर में 103/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अबू धाबी ने 9.1 ओवर में 106/2 का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस तरह अबू धाबी ने पांच मैचों में अपनी तीसरी जीत दर्ज की, जबकि चेन्नई ब्रेव्स को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा।
कप्तान थिसारा परेरा ने खेली जोरदार पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ब्रेव्स की शुरुआत खराब रही और ओपनर जोश ब्राउन दूसरे ही ओवर में चलते बने। उनके बल्ले से 8 रन आए। उनके जोड़ीदार रासी वैन डर डुसेन भी फ्लॉप रहे और वह 10 रन ही बना सके। भानुका राजपक्षे ने 2 रन बनाए, जबकि निक हॉब्सन अपना खाता भी नहीं खोल पाए। मुश्किल में दिख रही टीम के लिए कप्तान थिसारा परेरा ने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक ले गए। परेरा ने 20 गेंदों में 45 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और चार छक्के भी शामिल रहे। टीम अबू धाबी के लिए मार्क अडेयर, एडम मिल्ने, नूर अहमद और काइल मेयर्स ने एक-एक विकेट लिया।
फिल साल्ट ने दिलाई आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम अबू धाबी को कप्तान फिल साल्ट के साथ मिलकर माइकल पीपर ने 31 रन की शुरुआत दिलाई। पीपर ने 14 गेंदों में 23 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो कुछ खास नहीं कर पाए और 13 रन बनाकर आउट हो गए। साल्ट ने एक छोर से ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए और 20 गेंदों में चार चौके व तीन छक्के की मदद से 43 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। काइल मेयर्स भी 7 गेंदों में 14 रन बनाकर नाबाद रहे।
अन्य दो मैचों की बात की जाए तो अजमान बोल्ट्स ने बांग्ला टाइगर्स को 31 रन से हराया। वहीं यूपी नवाब्स ने न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के खिलाफ 9 विकेट के बड़े अंतर से जीत हासिल की।