भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने आईपीएल में आरसीबी की टीम और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि विराट कोहली को अभी तक आरसीबी के सपोर्ट स्टाफ की तरह से पूरा सपोर्ट नहीं मिला है और इसी वजह से उनके नाम आईपीएल में एक भी ट्रॉफी नहीं है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि आरसीबी के टीम चयन में काफी कमियां थी और यही उनकी लगातार हार का कारण भी है।
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर फैंस के सवालों का जवाब देते हुए ये बात कही। आकाश चोपड़ा ने कहा कि विराट कोहली को अभी तक आईपीएल में ज्यादा सफलता नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें: राशिद लतीफ ने की सौरव गांगुली की आलोचना, कहा सिर्फ आईपीएल और भारतीय क्रिकेट पर फोकस करें
विराट कोहली निश्चित तौर पर सफल कप्तान नहीं हैं। आरसीबी की टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। ये एक सच्चाई है और एक या दो सीजन से नहीं बल्कि कई सीजन से ऐसा हो रहा है। इसके पीछे कई कारण हैं। पहली चीज तो ये कि वो सही टीम का चयन नहीं करते हैं। अगर आप उनकी टीम को देखें तो पता चल जाता है कि टीम में क्या कमियां हैं और वो कमियां काफी बड़ी होती हैं।
आकाश चोपड़ा ने कहा कि आरसीबी की सबसे बड़ी कमजोरी उनकी गेंदबाजी है और इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया।
आरसीबी की टीम में ऐसे गेंदबाज नहीं हैं जो डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी कर सकें। नंबर 5 और 6 पर फिनिशर की भूमिका निभाने के लिए भी कोई बेहतर बल्लेबाज नहीं है। टीम मैनेजमेंट ने कभी इन चीजों की तरफ ध्यान नहीं दिया। टॉप ऑर्डर में बैटिंग काफी मजबूत है लेकिन गेंदबाजी काफी कमजोर है। वही युजवेंद्र चहल हैं और एक तेज गेंदबाज, बस यही है। अगर आप सही टीम नहीं चुनेंगे तो फिर कप्तान से चमत्कार की उम्मीद ना करिए।
ये भी पढ़ें: श्रीसंत ने भारत की बेस्ट टी20 इलेवन का किया चयन, रोहित शर्मा को बनाया कप्तान
टीम चयन में विराट कोहली को सपोर्ट स्टाफ से पूरा सपोर्ट नहीं मिलता-विराट कोहली
आकाश चोपड़ा ने ये भी कहा कि विराट कोहली को आरसीबी सपोर्ट स्टाफ की तरफ से पूरा सपोर्ट नहीं मिला।
दूसरी चीज ये है कि जब भारतीय टीम का कप्तान आपकी टीम का कप्तान होता है तो फिर चीजें अलग हो जाती हैं। इसलिए टीम का चयन काफी सोझ-समझकर होना चाहिए। जो दूसरे लोग हैं उन्हें इस काम में विराट कोहली की मदद करनी चाहिए।