IPL 2023 का ऑक्शन देखते ही दिग्‍गज ने की भविष्‍यवाणी, 'RCB खेलेगी फाइनल'

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है

पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई (Australia Cricket team) क्रिकेटर टॉम मूडी (Tom Moody) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के आगामी आईपीएल 2023 (IPL 2023) के फाइनल में खेलने का समर्थन किया है। मूडी ने कहा कि कोच्चि में संपन्‍न खिलाड़‍ियों की नीलामी में आरसीबी ने चालाकी दिखाई जबकि उनके पास पर्स में ज्‍यादा पैसे नहीं थे।

तीन बार की फाइनलिस्‍ट आरसीबी ने शुक्रवार को संपन्‍न आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़‍ियों की नीलामी में सोनू यादव, अविनाश सिंह, राजन कुमार, मनोज भानडागे, विल जैक्‍स, हिमांशु शर्मा और रीस टॉपली को खरीदा।

मूडी के हवाले से ईएसपीएन क्रिकइंफो ने कहा, 'मैं देखता हूं कि आरसीबी फाइनल में पहुंचेगी वो भी सर्वश्रेष्‍ठ नीलामी के कारण। उन्‍हें ज्‍यादा कुछ करना नहीं था, लेकिन जो किया, वो चालाकी से किया।'

विल जैक्‍स की बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये थी, जिसे पाने के लिए आरसीबी और राजस्‍थान रॉयल्‍स में घमासान हुआ। अंत में रॉयल्‍स ने हार मानी और चैलेंजर्स इंग्लिश बल्‍लेबाज को खरीदने में कामयाब हुए।

मूडी का मानना है कि विल जैक्‍स को आरसीबी ने लंबे समय के लिए चुना है और वो ग्‍लेन मैक्‍सवेल का विकल्‍प होंगे। उन्‍होंने कहा, 'मैंने विल जैक्‍स को चुनने के पीछे की रणनीति देखी। वो जो करते आएं हैं, आरसीबी के लिए लंबे समय तक काम आ सकते हैं और वो ग्‍लेन मैक्‍सवेल का सीधे विकल्‍प हैं। वो आक्रामक बल्‍लेबाज और ऑफ स्पिनर हैं। तो अगर मैक्‍सवेल के साथ कुछ समस्‍या हुई तो आरसीबी के पास उपयुक्‍त विकल्‍प होगा।'

विल जैक्‍स ने पाकिस्‍तान के खिलाफ हाल ही में तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज में हिस्‍सा लिया था, जहां 22.25 की औसत से 89 रन बनाए थे। उन्‍होंने 6 विकेट लेकर अपनी ऑलराउंड क्षमता का प्रदर्शन भी किया।

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो स्‍टार खिलाड़‍ियों की भरमार होने के बावजूद भी फ्रेंचाइजी एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है। इस बार आरसीबी खिताबी सूखे को खत्‍म करने की कोशिश करेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now