पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा है कि अगर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) उपलब्ध रहते हैं तो फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम उन्हें आईपीएल (IPL) ऑक्शन में जरुर खरीदने की कोशिश करेगी। आकाश चोपड़ा के मुताबिक अपनी तेज गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए आरसीबी स्टार्क के लिए बोली लगाएगी।आईपीएल 2021 के ऑक्शन से पहले आरसीबी ने आरोन फिंच, क्रिस मॉरिस, इसुरु उदाना और मोईन अली जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। वहीं डेल स्टेन ने इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास कई विदेशी प्लेयर्स के लिए स्लॉट खाली हो गया है। हालांकि आरसीबी ने डेनियल सैम्स और हर्षल पटेल को जरुर दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड किया है।ये भी पढ़ें: 3 प्रमुख टीमें जो आईपीएल ऑक्शन में शिवम दुबे के लिए बोली लगा सकती हैंHere’s a complete list of players released and retained by Royal Challengers Bangalore ahead of the 2021 IPL auction 🤩Who do you think RCB should get in the auction? 🤔👇🏻#IPL2021 pic.twitter.com/EWBNp2FWni— Sportskeeda (@Sportskeeda) January 21, 2021अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने बताया कि आरसीबी आईपीएल 2021 के ऑक्शन में किन-किन विदेशी प्लेयर्स को खरीद सकती है। उन्होंने कहा,आरसीबी के पास कुल मिलाकर 11 स्लॉट खाली हैं और इनमें से तीन स्लॉट विदेशी प्लेयर्स के हैं। इस वक्त उनके पास ज्यादा विदेशी खिलाड़ी नहीं हैं जो प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकें। आरसीबी के पास इस वक्त एबी डीविलियर्स, जोशुआ फिलिप, एडम जैम्पा, केन रिचर्डसन और डेनियल सैम्स जैसे खिलाड़ी हैं। लेकिन इनमें से चार प्लेयर शायद प्लेइंग इलेवन में जगह ना बना पाएं।आरसीबी मिचेल स्टार्क के लिए महंगी बोली लगा सकती है - आकाश चोपड़ाआकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि आरसीबी इस बार के ऑक्शन में मिचेल स्टार्क को जरुर खरीदना चाहेगी। उन्होंने कहा,आरसीबी की टीम मिचेल स्टार्क के पीछे जरुर भागेगी। उनके पास इतने पैसे हैं कि वो स्टार्क के लिए महंगी बोली लगा सकें। वे चाहें तो 15-19 करोड़ भी स्टार्क के लिए लगा सकते हैं।"ये भी पढ़ें: 2 कारण क्यों इंग्लैंड की टीम भारत को टेस्ट सीरीज में कड़ी टक्कर दे सकती है