David Miller potential replacements for Champions Trophy: दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर को चोट लगी है। SA20 लीग में पर्ल रॉयल्स के लिए खेलते हुए मिलर को यह चोट लगी है और वह सोमवार की रात खेले गए मुकाबले के बीच से ही बाहर हो गए थे। अगर मिलर की यह चोट अधिक गंभीर हुई तो उनका अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना भी मुश्किल हो जाएगा। अगर मिलर इस टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो दक्षिण अफ्रीका को उनके रिप्लेसमेंट का नाम सोचना होगा। एक नजर डालते हैं उन तीन बल्लेबाजों पर जो मिलर के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर दक्षिण अफ्रीकी टीम में उनकी जगह ले सकते हैं।
#3 थेउनिस डी ब्रूयन
दक्षिण अफ्रीका के लिए 13 टेस्ट और दो टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेल चुके थेउनिस डी ब्रूयन को अब तक वनडे डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। इस बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर में यह दिखाया है कि उनके पास अच्छे शॉट्स हैं और वह क्रीज पर टिककर लंबी पारी खेल सकते हैं। वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने में सक्षम है और चैंपियंस ट्रॉफी में मिलर के रिप्लेसमेंट के तौर पर बेस्ट विकल्प साबित हो सकते हैं। उनका लिस्ट ए करियर भी काफी शानदार रहा है जिसमें उन्होंने लगभग 45 की औसत के साथ रन बनाए हैं।
2. काइल वेरेन
दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम में अपना स्थान पूरी तरह से पक्का कर चुके काइल वेरेन को अब तक लिमिटेड ओवर्स में खास मौके नहीं मिले हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ने अब तक 17 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14 पारियों में 37.53 की औसत से 488 रन बनाए हैं। वेरेन वैसे तो वनडे में पहली पसंद नहीं हैं, लेकिन मिलर की चोट उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट दिला सकती है।
#1 रीजा हेंड्रिक्स
रीजा हेंड्रिक्स के लिए चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह नहीं बना पाना काफी बड़ा झटका रहा था। लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में हेंड्रिक्स काफी बेहतरीन बल्लेबाज हैं और लगातार उन्होंने अपने प्रदर्शन से इस बात को साबित भी किया है। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई।
वैसे तो मिलर मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं जो पारी को फिनिश करते हैं और हेंड्रिक्स उनके लिए बेस्ट रिप्लेसमेंट नहीं हो सकते हैं, लेकिन इसके बावजूद हेंड्रिक्स को टीम में शामिल किया जा सकता है। टीम में ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें मध्यक्रम में भेजकर हेंड्रिक्स से पारी की शुरुआत कराई जा सकेगी।