डेब्यू मैच में 5 विकेट लेकर इस खिलाड़ी ने अपनी मां को किया याद, लिखा ऐसा इमोशनल पोस्ट कि आ जाएंगे आंसू

रेहान अहमद - इंग्लैंड क्रिकेट टीम (इमेज क्रेडिट: क्रिकेट इंग्लैंड)
रेहान अहमद - इंग्लैंड क्रिकेट टीम (इमेज क्रेडिट: क्रिकेट इंग्लैंड)

इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को उन्हीं के घर पर 3-0 से टेस्ट सीरीज (PAK vs ENG) में मात दी है। इंग्लैंड पहली टीम है, जिसने पाकिस्तान को उन्हीं के घर में क्लीन स्वीप किया है। इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच को भी आठ विकेट से जीत लिया। इंग्लैंड और पाकिस्तान की इस पूरी टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है, लेकिन इंग्लैंड के लिए डेब्यू कर रहे रेहान अहमद ने अपनी गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरीं। रेहान ने तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पाकिस्तान के पांच बल्लेबाजों का विकेट चटकाए और डेब्यू टेस्ट में पारी में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों की खास लिस्ट में शामिल हो गए।

उनके इस शानदार प्रदर्शन की वजह से इंग्लैंड ने तीसरे मैच में भी पाकिस्तान को काफी आसानी से हरा दिया और पूरे सीरीज में अपना दबदबा कायम रखा। रेहान ने अपने इस शानदार प्रदर्शन के बाद अपनी मां को भी याद किया।

अपने इमोशनल ट्विटर पोस्ट में रेहान ने लिखा,

मैं अपनी खुशियों को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। अपनी मां की दुआओं के बिना, मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता। मैं अपनी मां का सदा आभारी रहूंगा, जो दुर्भाग्यवश यह सब सुनने के लिए मेरे साथ नहीं हैं। फिर भी, उनकी दुआएं हमेशा मेरे साथ हैं।

उपमहाद्वीप में क्लीन स्वीप करना काफी स्पेशल

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी टीम के जीतने पर कहा कि 3-0 से सीरीज जीतना काफी स्पेशल है। इंग्लैंड की टीम ने 2018 में श्रीलंका को भी उनके घर में 3-0 से टेस्ट सीरीज हराई थी और अब उन्होंने दूसरी बार उपमहाद्वीप में क्लीन स्वीप किया है। इस पर बेन स्टोक्स ने कहा कि यह खुशी इतनी शानदार है कि अब यह या तो घर जाने पर खत्म होगी या फिर नए साल के आने पर।

स्टोक्स ने आगे कहा कि उपमहाद्वीप में ऐसा करना काफी मुश्किल होता है। मैं और मेरी टीम जानती है कि हमने 3-0 से सीरीज जीतकर काफी स्पेशल काम किया है। यह कुछ ऐसा है, जिससे हमें खुद पर काफी गर्व हो रहा है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now