Ricky Ponting special Advice Babar Azam: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पिछले काफी समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो पा रहे। अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए बाबर आजम ने व्हाइट बॉल कैप्टन्सी भी छोड़ दी। हालांकि, इसके बावजूद अभी तक उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले वनडे मैच में बाबर ने 37 रन बनाए। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बाबर आजम को कुछ समय के लिए क्रिकेट से दुरी बनाने की सलाह दी है।
18 टेस्ट पारियों से नहीं निकला बाबर आजम के बल्ले से अर्धशतक
टेस्ट फॉर्मेट में बाबर आजम पिछली 18 टेस्ट पारियों से 50 रन का आंकड़ा पार करने में सफल नहीं हो पाए हैं। इस वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। बाबर की खराब फॉर्म के संदर्भ में बोलते हुए पोंटिंग ने कहा कि पाकिस्तान को उन्हें अपनी टेस्ट टीम में वापस लाने का तरीका खोजना होगा।
आईसीसी रिव्यू में पोंटिंग ने कहा, 'सबसे बड़ी चुनौती यह है कि वे बाबर को अपनी टीम में वापस कैसे लाते हैं। उन्हें बाबर को वापस फॉर्म में लाने और अपनी टेस्ट टीम में वापस लाने का तरीका खोजना होगा। जब आप बाबर के आंकड़ों को देखते हैं, तो यह कुछ हद तक वैसा ही है जैसा कि हम पहले विराट कोहली के लिए बात कर रहे थे।'
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आगे कहा कि कभी-कभी मुझे लगता है कि विराट ने यह बात रिकॉर्ड पर कही थी की जब उन्हें थोड़ा सा ब्रेक मिलता था, तो वह खुद को कुछ समय के लिए खेल से दूर कर लेते थे ताकि तरोताजा हो सकें और कुछ चीजें सुलझा सकें जिन्हें उन्हें सुलझाने की जरूरत थी।
'किट बैग को कुछ देर के लिए बंद कर दो और किसी और चीज के बारे में सोचो'
पोंटिंग ने बाबर को कोहली के इसी तरीके को अपने की सलाह दी और कहा, 'शायद बाबर को यही करना चाहिए। उन्हें कुछ समय के लिए क्रिकेट से दुरी बना लेनी लेनी चाहिए और बहुत ज्यादा कोशिश करना बंद कर देना चाहिए। कुछ समय के लिए किट बैग को बंद कर दें और किसी और चीज के बारे में सोचें। पूरी उम्मीद है कि वह वापस आकर पूरी तरह तरोताजा हो जाएंगे, क्योंकि हम जानते हैं कि अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में वह किसी भी अन्य खिलाड़ी जितना ही अच्छे हैं। उम्मीद है कि हम एक बार फिर उन्हें पहले जैसे खेलता हुए देख पाएंगे।