Ricky Ponting : ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने वर्ल्ड कप 2003 के दौरान अपने बैट में स्प्रिंग लगे होने की अफवाहों को लेकर बड़ा बयान दिया है। दिल्ली कैपिटल्स के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में रिकी पोंटिंग ने बताया कि उनके बैट में स्प्रिंग लगा था या नहीं। उन्होंने इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है।
दरअसल वर्ल्ड कप 2003 के दौरान रिकी पोंटिंग जबरदस्त फॉर्म में थे। उन्होंने भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 121 गेंद पर 4 चौके और 8 छक्के की मदद से 140 रनों की नाबाद पारी खेली थी। यही वजह रही थी कि ऑस्ट्रेलिया काफी बड़ा स्कोर बनाने में सक्षम रही। रिकी पोंटिंग ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। इसके बाद भारतीय फैंस के बीच ये अफवाह उड़ी थी कि रिकी पोंटिंग के बैट में स्प्रिंग लगा हुआ था और इसी वजह से गेंद उनके बल्ले से लगकर काफी दूर जा रही थी। इसको लेकर आज भी बातचीत होती है।
स्प्रिंग बैट को लेकर रिकी पोंटिंग ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
रिकी पोंटिंग इस वक्त आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग कर रहे हैं और मजाकिया अंदाज में जब उनसे बैट में स्प्रिंग लगे होने को लेकर सवाल पूछा गया तो पहले तो उन्होंने कहा कि हां, हैंडल में स्प्रिंग लगा हुआ था लेकिन इसके बाद कहा,
स्प्रिंग बैट ? मैंने तो कभी इस बारे में सुना तक नहीं है। ये स्प्रिंग बैट होता क्या है। ये हैंडल में लगता है या फिर बैट के फेस पर लगता है। मैंने कभी इस बारे में नहीं सुना। स्प्रिंग बैट जैसी कोई बात ही नहीं है। भारत में इस बारे में काफी बात हुई थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया में इस तरह की कभी कोई चर्चा नहीं हुई।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में रोमांचक जीत हासिल की। दिल्ली की इस जीत के साथ ही प्लेऑफ की लड़ाई भी अब तेज हो गई है। दिल्ली कैपिटल्स को इस जीत से काफी फायदा हुआ है और वो छठे पायदान पर आ गए हैं। इसके अलावा उन्होंने इस जीत के बाद अपने प्लेऑफ की उम्मीदें भी बरकरार रखी हैं। अगर वो अगले 4 मैच अच्छे नेट रन रेट से जीतते हैं तो फिर 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में जा सकते हैं।