Ricky Ponting : कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच के बाद का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग केकेआर के युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी को टिप्स देते हुए नजर आ रहे हैं। मैच के बाद अंगकृष रघुवंशी सीधे पोंटिंग के पास गए और उनसे पुल शॉट खेलना सीखा।
दरअसल रिकी पोंटिंग अपने पुल शॉट के लिए काफी मशहूर थे। उन्हें उनके पुल शॉट के लिए जाना जाता था। इसी वजह से जब केकेआर और दिल्ली का मैच खत्म हुआ तो अंगकृष रघुवंशी ने रिकी पोंटिंग से टिप्स लिए। पोंटिंग ने भी उन्हें अच्छी तरह से सिखाया कि कैसे पुल शॉट खेला जाता है। आधे मिनट के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रिकी पोंटिंग ने काफी बारीकी से अंगकृष रघुवंशी को पुल शॉट खेलना सिखाया। आप भी देखिए ये वीडियो।
केकेआर ने आसानी से दिल्ली कैपिटल्स को हराया
आईपीएल 2024 में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला गया। इस मैच में केकेआर ने बेहद आसानी के साथ दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना सकी। जवाब में केकेआर ने इस टार्गेट को 16.3 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन फिल साल्ट ने बनाए। इस हार की वजह से दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। वहीं केकेआर की स्थिति काफी मजबूत हो गई है।
टार्गेट का पीछा करने उतरी केकेआर के लिए फिल साल्ट ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मुकाबला एकदम आसान कर दिया। केकेआर की टीम सिर्फ 154 रनों के टार्गेट का ही पीछा कर रही थी लेकिन फिल साल्ट तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 33 गेंद पर 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली। पावरप्ले में ही केकेआर ने 80 के करीब रन बना दिए और यहीं से मुकाबला एकतरफा हो गया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने इसके बाद 23 गेंद पर 33 और वेंकटेश अय्यर ने 23 गेंद पर नाबाद 26 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।