Ricky Ponting picks playing 11 of Australia for day-night test: भारत के खिलाफ पर्थ में मिली हार ने ऑस्ट्रेलिया को सोचने पर मजबूर किया है। एडिलेड में अब डे-नाइट टेस्ट में वे हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेंगे। हालांकि, इस हार के बाद अब उनकी प्लेइंग इलेवन को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने भी अब अगले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी राय जाहिर की है। पोंटिंग ने डे-नाइट टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन चुनी है।
बिना बदलाव के उतरे ऑस्ट्रेलिया- रिकी पोंटिंग
पोंटिंग ने इस बात को स्वीकार किया है कि ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट में अपना बेस्ट खेल नहीं दिखा सकी। हालांकि, वह टीम में किसी भी तरह का बदलाव करने के पक्ष में नहीं हैं।
The ICC Review में होस्ट संजना गणेशन के साथ बात करते हुए पोंटिंग ने कहा, "मैं सेम साइड के साथ ही जाना चाहूंगा। मुझे लगता है कि आपको चैंपियन खिलाड़ियों पर भरोसा जताना चाहिए और इस टीम के अधिकतर खिलाड़ी जिनके बारे में हम बात कर रहे हैं वो चैंपियन खिलाड़ी रहे हैं। भले ही थोड़े समय के लिए नहीं ऐसा नहीं हुआ, लेकिन उन्होंने बड़े स्टेज पर अपनी क्षमता को लगातार साबित किया है।"
मार्नस लाबुशेन को खोजना होगा वापसी का तरीका- पोंटिंग
पूर्व नंबर एक रैंकिंग वाले टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन लगातार फ्लॉप हो रहे हैं और आलोचकों के निशाने पर हैं। पहले टेस्ट में भी उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ दो अर्धशतक लगाने के बाद से लाबुशेन का टेस्ट में औसत काफी तेजी से नीचे गिरा है। पर्थ टेस्ट की दोनों पारियों में वह दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके थे। लाबुशेन दोनों पारियों में केवल दो और तीन रन ही बना सके थे।
पोंटिंग ने कहा, "उन्हें वापसी करने के लिए कोई रास्ता खोजना होगा। पर्थ में मार्नस सबसे अधिक परेशानी में दिखने वाले बल्लेबाज थे। कठिन विकेट पर बहुत ही शानदार गेंदबाजी हो रही थी, लेकिन उन्हें वापसी का तरीका खोजना ही होगा। आपको रिस्क लेने का तरीका खोजना होगा और दबाव वापस उन लोगों पर डालना होगा क्योंकि बुमराह जैसे लोग आपको रन बनाने के आसान मौके नहीं देने वाले हैं।"