इंग्लैंड (England Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) का चौथा टेस्ट 19 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू होगा। बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के नेतृत्व वाली इंग्लिश टीम सीरीज में 1-2 से पीछे है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को एक अहम सलाह दी है। पोंटिंग ने कहा कि इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में तीसरे नंबर पर बेन स्टोक्स को आजमाना चाहिए।
आईसीसी रिव्यु से बातचीत में पोंटिंग ने कहा कि उन्हें भरोसा नहीं है कि हैरी ब्रूक कभी टेस्ट क्रिकेट में टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बन सकेंगे। ब्रूक ने तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 75 रन की पारी खेली और इंग्लैंड को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
पोंटिंग ने कहा, 'मुझे भरोसा नहीं है कि हैरी ब्रूक कभी टेस्ट क्रिकेट में टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बन पाएंगे। मेरे ख्याल से वो जिस तरह खेलते हैं, हमेशा चौथे, पांचवें या छठे नंबर पर खेलने वाले बल्लेबाज लगते हैं।'
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के मुताबिक अगर बेन स्टोक्स नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे तो इंग्लैंड की पारी को लड़खड़ाने से रोक सकते हैं। स्टोक्स ने मौजूदा एशेज सीरीज में अब तक 6 नंबर पर बल्लेबाजी की और तीन मैचों में 309 रन बनाए।
पोंटिंग ने कहा, 'बेन स्टोक्स शानदार खिलाड़ी हैं। मेरे ख्याल से बेन के पास मौका है क्योंकि वो अच्छी पारी खेल सकते हैं। वो अधिकांश जब आते हैं तो पारी को संवारने में जुटे होते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि वो अगर नंबर-3 पर खेलेंगे तो इंग्लिश पारी को लड़खड़ाने से रोक सकते हैं। उनकी तकनीक बेहतर है।'
पोंटिंग ने साथ ही कहा कि इंग्लैंड को नंबर-3 पर स्टोक्स को आजमाना चाहिए और इसके लिए ऑस्ट्रेलिया को तैयार रहने की जरुरत है। उन्होंने कहा, 'उम्मीद की जा सकती है कि बेन स्टोक्स को मैनचेस्टर टेस्ट में गेंदबाजी करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। वो संभवत: गेंदबाजी नहीं करेंगे तो टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए तरोताजा रहेंगे। मुझे लगता है कि अगर इंग्लैंड की टीम इस बारे में विचार करे तो बेन स्टोक्स को नंबर-3 पर उतार सकती है और ऑस्ट्रेलिया को इस चुनौती के लिए तैयार रहना होगा।'