3 युवा भारतीय खिलाड़ी जिन्हें IPL 2025 के दौरान मिल सकते हैं ज्यादा पैसे

Neeraj
Photo Credit: X@SudhirA24362887
Photo Credit: X@SudhirA24362887

3 Young players who might earn Big in IPL Mega auction: आईपीएल 2024 (IPL 2025) में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 सालों के लम्बे अंतराल के बाद अपना दूसरा खिताब जीता था। केकेआर को चैंपियन बनाने में फिल साल्ट, सुनील नरेन और मिचेल स्टार्क जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही थी। इसके अलावा हर्षित राणा जैसे युवा गेंदबाज ने भी दबाव में शानदार परफॉर्म किया था। इससे साफ पता चलता है कि किसी भी टीम को चैंपियन बनने के लिए अनुभवी के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों की भी जरूरत होती है।

IPL 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होगा। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी को सिर्फ चंद खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी को रिलीज करना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में कुछ युवा खिलाड़ियों पर आईपीएल के मेगा ऑक्शन में जमकर पैसों की बारिश होना तय है। इस आर्टिकल में हम उन 3 युवा खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जिन्हें IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दौरान ज्यादा पैसे मिल सकते हैं।

इन 3 युवा खिलाड़ियों को IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दौरान ज्यादा पैसे मिल सकते हैं

3. शशांक सिंह

आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स की टीम शशांक सिंह को खरीदने के बाद ज्यादा खुश नहीं थी, लेकिन जब इस 20 लाख रूपये की कीमत वाले खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में अपनी काबिलियत दिखाई, तो उससे हर कोई हैरान हो गया था।

शशांक ने फंसे हुए मैचों में अपनी शानदार बल्लेबाजी के जरिए पंजाब को विजेता बनवाया था। उन्होंने 14 मैचों में 44.25 की औसत से 354 रन बनाए थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 164 से ऊपर का रहा था। इस दौरान शशांक ने दो अर्धशतक भी जमाए थे। अगर शशांक इस बार ऑक्शन में आते हैं, तो सभी टीमों के बीच उन्हें खरीदने की होड़ मचेगी। पिछले ऑक्शन में 20 लाख रूपये कमाने वाला ये खिलाड़ी आगामी ऑक्शन में करोड़ कमाएगा, इसकी पूरी उम्मीद है।

2. हर्षित राणा

हर्षित राणा वर्तमान में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा हैं। केकेआर ने उन्हें पिछले सीजन में 20 लाख में रिटेन किया था। आईपीएल 2024 में हर्षित ने 14 मैचों में 19 विकेट झटके थे और टीम के लिए एक मैच विनर साबित हुए थे।

इस दमदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम इंडिया से अपना पहला कॉल अप भी मिला था। अगर हर्षित राणा ऑक्शन में बिकने के लिए आते हैं, तो पूरी उम्मीद है कि उनके ऊपर काफी ऊपर तक बोली लगेगी। वहीं, केकेआर को भी उन्हें रिटेन करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

1. रिंकू सिंह

रिंकू सिंह को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने ही दिया है। आईपीएल 2023 उनके लिए काफी शानदार रहा था। उस सीजन के बाद ही उनके दिन बदल गए। वर्तमान में रिंकू भारत की टी20 टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं।

अब देखने वाली बात होगी कि क्या केकेआर रिंकू को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन करती है या रिलीज। अगर बाएं हाथ का युवा बल्लेबाज ऑक्शन में आया था, तो इस बार कमाई के मामले में नया रिकॉर्ड कायम जरूर करेगा।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now