लॉर्ड्स में इतिहास रच सकते हैं ऋषभ पंत, खतरे में पड़ा वीरेंद्र सहवाग का बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड

Neeraj
England v India - 2nd Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty
England v India - 2nd Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty

Most Test Sixes for India: भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार से लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच खेलने जा रही है। इस सीरीज में अब तक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। टेस्ट क्रिकेट और विदेशी दौरों पर पंत ने हमेशा अच्छा किया है। टेस्ट में पंत काफी जल्दी कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। अब उनके निशाने पर पूर्व दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग का एक रिकॉर्ड है। सहवाग भी टेस्ट में पंत की तरह ही विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे हैं।

Ad

लॉर्ड्स में ऋषभ पंत रचेंगे इतिहास?

जब बात टेस्ट क्रिकेट में छक्कों की आती है तो बहुत कम भारतीय खिलाड़ी मिलते हैं जो निरंतरता के साथ बड़े शॉट्स लगाते दिख जाएं। हालांकि पंत ऐसा करते हैं और लॉर्ड्स टेस्ट में उनके पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। इसके लिए उन्हेें लॉर्ड्स टेस्ट में पांच छक्के लगाने होंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड सहवाग के नाम है जिन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 90 छक्के लगाए हैं। पंत केवल 45 टेस्ट में ही 86 छक्के लगा चुके हैं।

Ad

हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा ने 67 टेस्ट मैचों में 88 छक्के लगाए हैं और इस सूची में फिलहाल दूसरे स्थान पर हैं। जिस अंदाज में पंत खेलते हैं, खासकर इंग्लैंड जैसी आक्रामक टीमों के खिलाफ, वह यह उपलब्धि लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में आराम से हासिल कर सकते हैं। इस सीरीज में अब तक पंत का बल्ला काफी अच्छा चला है। पहले दो मैचों में उन्होंने लगभग 86 की अदभुत औसत के साथ 342 रन बना दिए हैं और सीरीज में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस दौरान पंत की स्ट्राइक रेट भी 82 के करीब रही है।

पहले दो मैचों में ही पंत के बल्ले से 13 छक्के निकल चुके हैं जो इस सीरीज में किसी बल्लेबाज के लिए सर्वाधिक छक्के हैं। इसका मतलब है कि पंत औसतन हर मैच में कम से कम छह छक्के लगा रहे हैं। इस आंकड़े को देखते हुए लॉर्ड्स में ही उनका इतिहास रचना तय लग रहा है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications