Rishabh Pant Fractured Toe, May Miss Asia Cup 2025: भारतीय टीम को इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर कई झटके लगे हैं। यह सभी झटके भारतीय खिलाड़ियों की इंजरी से जुड़े हैं। इसी कड़ी में सबसे बड़ा झटका मैनचेस्टर टेस्ट में भारत को तब लगा जब ऋषभ पंत के दाएं पैर का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया। हालांकि, वह पहली पारी में मजबूरन लंगड़ाते हुए खेलने आए। मगर उनको बाद में बैसाखी के सहारे चलते देखा गया। बीसीसीआई ने भी इस बात की पुष्टि कर दी कि वह आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वहीं उनको बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में रखा जा रहा है।6 हफ्ते के लिए पंत बाहरखबरें यह भी हैं कि डॉक्टरों ने ऋषभ पंत को छह हफ्ते का रेस्ट बताया है। मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन चोटिल होने के बाद से अगर देखें तो उनके छह हफ्ते का समय एशिया कप शुरू होने के दौरान ही खत्म होगा। 9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत हो जाएगी। जबकि अगस्त के अंत तक हर हाल में भारत को अपना एशिया कप 2025 का स्क्वाड जारी करना पड़ सकता है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि ऋषभ पंत अब इस टूर्नामेंट से भी बाहर रहे सकते हैं। भारतीय टीम 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।RCB के खिलाड़ी की खुलेगी किस्मत!आपको बता दें कि ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में आरसीबी के एक खिलाड़ी की किस्मत चमक सकती है। हाल ही में आईपीएल 2025 में अपनी टीम को पहली बार ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले जितेश शर्मा को टीम में मौका मिल सकता है। हालांकि, संजू सैमसन के रूप में एक ओपनर और विकेटकीपर का विकल्प पहले से टीम के पास है। लेकिन दूसरे विकेटकीपर के रूप में जितेश टीम इंडिया के सेलेक्टर्स और मैनेजमेंट की ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में पहली पसंद हो सकते हैं।ध्रुव जुरेल को होना पड़ सकता है निराशहालांकि, भारतीय टेस्ट स्क्वाड में मौजूद ध्रुव जुरेल भी एक अच्छे लोअर ऑर्डर बल्लेबाज हैं। आईपीएल में कई मौकों पर राजस्थान रॉयल्स के लिए उन्होंने खुद को साबित किया है। मगर आगामी टी20 एशिया कप के लिए जितेश शर्मा उनसे पहले टीम इंडिया की पसंद बन सकते हैं। क्योंकि जितेश पहले भी पंत के एक्सीडेंट के बाद भारत की टी20 टीम का हिस्सा रहे हैं। वहीं जुरेल को निराशा झेलनी पड़ सकती है।