'चारों तरफ आप दिख रहे हो...', ऋषभ पंत ने मजेदार अंदाज में जडेजा का बढ़ाया हौसला; देखें वीडियो 

Neeraj
Photo Courtesy: Getty Images
Photo Courtesy: Getty Images

Rishab Pant Fun with Ravindra Jadeja: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने मजेदार और चुलबुले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। चेन्नई में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे, पहले टेस्ट मुकाबले में भी उनका ये रूप देखने को मिला। इस बार वह अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ मस्ती करते हुए, उनका हौसला बढ़ाते नजर आए। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ऋषभ पंत ने जडेजा के साथ की मस्ती

बता दें कि बांग्लादेश की पहली पारी में जडेजा ने अपने पहले ओवर में केवल तीन रन दिए थे। इसके बाद, जब जडेजा अपना दूसरा ओवर करने के लिए आए थे, तो पंत ओवर की शुरुआत से पहले उनका हौसला बढ़ाते हुए कहते हैं, 'जड्डू भाई चारों तरफ आज आप ही दिख रहे हो।' पंत की ये बातें स्टंप माइक के जरिए सुनी गईं।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब हो कि रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश की पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 8 ओवर के स्पेल में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। वहीं, बल्लेबाजी के दौरान भी जडेजा का जबरदस्त फॉर्म देखने को मिला था। उन्होंने पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर 199 रन की शानदार पार्टनरशिप की थी। इस दौरान जडेजा के बल्ले से 86 रन निकले थे। वह अपना शतक बनाने से 14 रन पीछे रह गए थे। हालांकि, वह अपनी अहम पारी के जरिए फैंस का दिल जीतने में जरूर कामयाब हुए। जडेजा और अश्विन (113) की पारियों की मदद से टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे।

जवाबी पारी में बांग्लादेश के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला। पूरी बांग्लादेशी टीम 149 रन पर ढेर हो गई। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए थे। मेन इन ब्लू ने पहली पारी में 227 रन की अहम बढ़त हासिल की।

दूसरी पारी में एक बार टीम इंडिया फिर मुश्किल में नजर आई,क्योंकि रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली सस्ते में निपट गए। दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए थे। शुभमन गिल (33*) और ऋषभ पंत (12*) क्रीज पर हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now