Rishabh six against Pat Cummins viral video: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज शुक्रवार, 22 नवंबर से हो गया है और पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन सिर्फ 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 78 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए। पंत बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के खिलाफ एक ऐसा शॉट लगाया, जिसकी फैंस ही नहीं ऑस्ट्रेलियाई मीडिया भी दीवानी हो गई और उनके इस शॉट की क्लिप जमकर शेयर की जा रही है।
ऋषभ पंत ने गिरने के बावजूद जड़ा छक्का
भारत ने अपना तीसरा विकेट 17 के स्कोर पर ही खो दिया था और इसके बाद ऋषभ पंत को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। पंत ने लंच के बाद कुछ अच्छे शॉट खेले और इस दौरान उन्होंने 42वें ओवर की आखिरी गेंद पर पैट कमिंस के खिलाफ एक अविश्वसनीय शॉट खेला। कमिंस ने राउंड द विकेट आकर ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ गेंद डाली, जिसे पंत ने स्कूप करते हुए स्क्वायर लेग के ऊपर से बाउंड्री पर पहुंचा दिया। इस दौरान पंत क्रीज पर गिर भी गए लेकिन उनके शॉट में इतना दम था कि गेंद सीधे बाउंड्री के उस पार ही गिरी।
ऋषभ पंत के इस शॉट की फैंस भी काफी तारीफ कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन देखने को मिले।
ऋषभ पंत के शॉट को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(काफी समय हो गया है जब से ऋषभ पंत ही भारतीय टीम के लिए प्रतिरोध बने हैं।)
(ओह ऋषभ पंत. हम आपको वापस पाकर बहुत भाग्यशाली हैं, सिर्फ उस जबरदस्त शॉट के लिए। कोशिश के बावजूद आप बोरिंग नहीं शो सकते।)
(ऐसा शॉट जो केवल ऋषभ पंत ही खेल सकते हैं।)
(अगर ऋषभ पंत इस पोजीशन में हैं तो आप समझ जाइए कि गेंद स्टैंड में होगी)
पैट कमिंस का ही बने शिकार
ऋषभ पंत ने भले ही पैट कमिंस के खिलाफ अपने करिश्माई शॉट से चर्चा बटोर ली हो लेकिन बाद में उन्हें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ही चलता किया। कमिंस ने पंत को लगातार कुछ गेंदें ऑफ स्टंप की लाइन में एंगल से की और फिर एक गेंद थोड़ा आगे कर दी, जिसे ऑन साइड में खेलने के प्रयास में यह बल्लेबाज दूसरी स्लिप में कैच आउट हो गया।