भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ऋषभ पंत चोटिल होकर मैदान से बाहर

Nitesh
Photo Credit - BCCI
Photo Credit - BCCI

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर लगातार चोट से जूझ रही भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बैटिंग के दौरान चोटिल हो गए। पैट कमिंस की गेंद पंत के एल्बो में तेजी से लगी और इसी वजह से वो फील्डिंग के लिए नहीं उतरे हैं। उनकी जगह ऋद्धिमान साहा विकेटकीपिंग कर रहे हैं।

ऋषभ पंत जब बैटिंग कर रहे थे तब गेंद उनके लेफ्ट एल्बो में लगी थी और उसके बाद वो काफी परेशानी में दिखे थे। खेल करीब पांच मिनट तक रुक रहा था और फिजियो ने उनके हाथ में टेप भी लगाया था। पंत ने उसके बाद बैटिंग तो की थी लेकिन वो कभी भी सहज नहीं नजर आए और काफी परेशान दिखे। यही वजह रही कि थोड़ी ही देर बाद वो आउट होकर पवेलियन लौट गए।

भारतीय पारी खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने ट्वीट कर ऋषभ पंत की इंजरी के बारे में जानकारी दी। बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में कहा " शनिवार को दूसरे सेशन में बैटिंग के दौरान ऋषभ पंत के लेफ्ट एल्बो पर गेंद लग गई थी और अब उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है।"

ये भी पढ़ें: मैंने तेज गेंदबाजों से वीरेंदर सहवाग को डराने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने जबरदस्त जवाब दिया

भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इस सीरीज में चोटिल हो चुके हैं

ऋषभ पंत के चोटिल होने की वजह से ऋद्धिमान साहा ने दूसरी पारी में भारत की तरफ से कीपिंग की। पंत के अलावा दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी बैटिंग के दौरान ही चोटिल हो गए थे।

आपको बता दें कि भारतीय टीम के कई खिलाड़ी अभी तक चोटिल हो चुके हैं। सबसे पहले मोहम्मद शमी पहले टेस्ट मैच के दौरान इंजरी का शिकार हुए थे। उसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में उमेश यादव भी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए और अब ऋषभ पंत को भी चोट लग गई है।

ये भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा की बैटिंग को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now