Rishabh Pant Injury Update: लॉर्ड्स में इंग्लैंड और भारत के बीच हो रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन के इंडियन फैंस उस वक्त चिंता में आ गए थे, जब ऋषभ पंत दूसरे सेशन के दौरान चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद ध्रुव जुरेल ने कीपिंग का जिम्मा संभाला है। पंत की उंगली में चोट लगी थी और इस बात का डर था कि कहीं फ्रैक्चर तो नहीं हुआ। हालांकि, अब पंत की इंजरी पर एक अपडेट सामने आया है जिसके बारे में जानने के बाद फैंस को जरूर राहत मिलेगी। ये अपडेट इंग्लिश कमेंटेटर नासिर हुसैन ने दिया। उन्होंने बताया कि पंत की उंगली में फ्रैक्चर नहीं हुआ।
पंत की इंजरी पर अपडेट आया सामने
बता दें कि पंत को ये चोट इंग्लैंड की पारी के 34वें ओवर के दौरान लगी थी। इस ओवर में गेंद को कलेक्ट करते हुए उनके बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर की टिप पर जाकर लगी। इसकी वजह से पंत दर्द में दिखे और कुछ समय के लिए खेल रोकना पड़ा। पंत को ट्रीटमेंट देने के लिए फिजियो मैदान पर आए, इसके बाद उन्होंने किसी तरह विकेट पीछे खड़े होकर ओवर निकाला। ओवर खत्म होते ही ट्रीटमेंट के लिए मैदान से बाहर चले गए। पंत के बाहर जाने से फैंस चिंता में आ गए कि कहीं उनकी ये चोट ज्यादा गंभीर ना हो।
हालांकि, फैंस को चिंता करने की जरूरत नहीं है। नासिर हुसैन ने ऑन-एयर पंत की इंजरी पर अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि उनके बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर पर चोट लगी है। उनका नाखून उखड़ गया है। पंत काफी दर्द में हैं, लेकिन उनकी उंगली में फ्रैक्चर नहीं हुआ है। वह ड्रेसिंग रूम में मेडिकल टीम की निगरानी में आइस ट्रीटमेंट ले रहे हैं।
इंग्लैंड की टीम 200 रन के आंकड़े को छूने के करीब
लॉर्ड्स टेस्ट की पिच सीरीज के पहले दोनों मैचों के मुकाबले काफी अलग नजर आ रही है। यही वजह है कि इस पिच पर रन धीमी गति से रन रहे हैं। इंग्लैंड ने खबर लिखे जाने तक 200 रन के आंकड़े को पार करने के करीब पहुंच गई थी। जो रूट और बेन स्टोक्स क्रीज पर जमे हुए हैं। रूट ने फिफ्टी जड़ थी और शतक बनाने के करीब बढ़ रहे हैं।