लॉक डाउन में कुछ इस तरह से समय बिता रहे हैं ऋषभ पंत, वीडियो पोस्ट कर दी जानकारी

Rishabh Pant Instragram Video
Rishabh Pant Instragram Video

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में 21 दिनों के लॉक डाउन का ऐलान पहले ही कर चुके हैं। ऐसे में सभी लोग अपने-अपने घरों में हैं। वहीं सभी खिलाड़ी भी अपने घरों पर रहने को मजबूर हैं। क्रिकेट के मैदान से दूर रहने के बाद भी खिलाड़ी लगातार अपने फैंस से इंटरेक्ट कर रहे हैं, ताकि समय बिताया जा सके। हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो घर पर रहकर भी अपने फिटनेस पर काम कर रहे हैं। दूसरी तरफ टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अलग तरीके से ही अपना समय घर पर बिता रहे हैं।

दरअसल, ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें यह खिलाड़ी अपने घर की छत पर पतंग उड़ाते हुए नजर आ रहा है। वहीं ऋषभ पंत का एक वीडियो सोशल मीडया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने घर पर रहकर अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। ऋषभ पंत के इस वीडियो को बीसीसीआई ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था।

ये भी पढ़े- पूर्व भारतीय खिलाड़ी लक्ष्मी रतन शुक्ला ने दान की 3 महीने की सैलरी, कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आये

गौरतलब, है कि ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर बैठना पड़ा था और उनकी जगह टीम में केएल राहुल को मौका दिया गया था। केएल राहुल ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और जब पंत चोट से सही हुए तब भी पंत को टीम में मौका नहीं मिला।

हालांकि, भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में ऋषभ पंत की जगह ऋिद्धिमान साहा को मौका दिया गया था। इसको लेकर टीम इंडिया के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने टीम मैनेजमेंट और कप्तान के फैसले की तुलना की थी। माना जा रहा था कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में पंत को मौका मिल सकता था, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए यह सीरीज रद्द कर दी गई है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma