27 करोड़ के प्राइस टैग के चलते ऋषभ पंत नहीं कर पा रहे परफॉर्म? वर्ल्ड कप विजेता ने बताई सच्चाई 

ऋषभ पंत अब तक तीन मैचों में सिर्फ 17 रन बना पाए हैं (Pc: IPL)
ऋषभ पंत अब तक तीन मैचों में सिर्फ 17 रन बना पाए हैं (Pc: IPL)

Piyush Chawla Statement on Rishabh Pant: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में खराब दौर से गुजर रहे हैं। टूर्नामेंट में ना तो उनका बल्ला चल रहा है और ना ही वो कप्तानी के जरिए प्रभाव छोड़ पा रहे। उनकी कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे दो में हार और एक में जीत नसीब हुई है। पंत अपनी कप्तानी से ज्यादा अपने फ्लॉप प्रदर्शन को लेकर ज्यादा टारगेट किए जा रहे हैं।

Ad

इसकी मुख्य वजह ये है, क्योंकि वह मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ में खरीदे गए थे। इतनी मोटी रकम मिलने के बाद फैंस और टीम मैनेजमेंट को उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें थीं, जिन पर वो खरे उतरने में नाकाम रहे हैं। पिछले तीन मैचों में पंत के बल्ले से सिर्फ 17 रन निकल पाए हैं। कई लोगों को लग रहा है कि पंत शायद 27 करोड़ के प्राइज टैग के दबाव के चलते परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि, पीयूष चावला को ऐसा बिल्कुल नहीं लगता।

मुझे नहीं लगता कि उन्हें कीमत प्रभावित कर रही है- पीयूष चावला

एलएसजी और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले के बाद, पीयूष चावल ने जियो हॉटस्टार पर पंत के संदर्भ में बात की। इस दौरान यह भी बताया कि क्या सच में 27 करोड़ी पंत प्राइस टैग की वजह से परफॉर्म नहीं कर पा रहे।

चावला ने अपने बयान में कहा, 'ऋषभ पंत को जानने के बाद मुझे नहीं लगता कि ये प्राइस टैग उन्हें प्रभावित कर रहा है। हालांकि, वह वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं। वह भारतीय व्हाइट-बॉल फॉर्मेट से बाहर रहे हैं और इस टूर्नामेंट में एक फ्रेंचाइजी के कप्तान के रूप में आने पर उनसे बहुत उम्मीदें थीं। पिछले साल बहुत कुछ हुआ और स्वाभाविक रूप से इस सीजन में उनसे बहुत उम्मीदें थीं।'

चावला ने अपने बयान में आगे कहा कि दुर्भाग्य से उनकी टीम का अभियान और उनका व्यक्तिगत फॉर्म दोनों ही अच्छी तरह से शुरू नहीं हुए हैं। आज (PBKS के खिलाफ) उनका आउट होना विशेष रूप से निराशाजनक था। यह एक ऐसी गेंद थी जिसे कहीं भी खेला जा सकता था, फिर भी वह शॉर्ट फाइन लेग पर फील्डर के पास पहुंच गया। उसके बाद वह जिस तरह से मुस्कुराए थे, उससे पता चलता है कि उन्हें पता है कि वह एक कठिन दौर से गुजर रहे हैं जहां चीजें उनके हिसाब से नहीं चल रही हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications