Fans react Rishabh Pant knee injury: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेल रही है। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान 37वें ओवर में मैदान पर एक दुखद घटना देखने को मिली। मैच के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए। रवींद्र जडेजा की स्पिन गेंद को बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे समझ नहीं पाए और चूक गए, जिसकी वजह से यह बॉल सीधे ऋषभ पंत के घुटने में जाकर लगी और दर्द की वजह से वह मैदान पर ही गिर गए। ऋषभ के यूं चोटिल हो जाने से हर कोई दुखी है। मेडिकल टीम ने मैदान पर उनका इलाज किया और हल्की राहत के बाद वह लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए। जिसके बाद पंत की जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करने मैदान में खेलने उतरे।
ऋषभ पंत के इस तरह अचानक चोटिल हो जाने से उनके फैंस बेहद दुखी हैं। वहीं सोशल मीडिया पर ऋषभ की चुटकी भी ली जा रही है और लोग कह रहे हैं कि कर्मा इज बैक। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों कहा जा रहा है, तो चलिए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।
इस वजह से यूजर्स ने कहा कर्मा इज बैक
दरअसल, कुछ समय पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा समेत कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में बतौर गेस्ट नजर आए थे। उस दौरान कपिल ने टी20 विश्व कप की जीत के बारे में रोहित शर्मा से पूछा, जिसके जवाब में हिटमैन ने कहा कि मैच एक ऐसे मोड़ पर पहुंच गया था, जब लगने लगा था कि शायद टीम इंडिया हार जाएगी।
दक्षिण अफ्रीका को 30 गेंदों में 30 रनों की जरूरत थी, तो एक ब्रेक मिला। ऋषभ पंत ने उस ब्रेक में अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल किया। उन्होंने घायल होने का नाटक करते हुए बल्लेबाज की रिदम को डिस्टर्ब कर दिया। इससे गेम स्लो हो गया और बल्लेबाजों की लय को तोड़ने में मदद मिली। रोहित शर्मा के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप जीतने का एक कारण यह भी था। रोहित बोले, 'पंत साहब की चतुराई की वजह से चीजें हमारे पक्ष में रहीं।' वहीं पंत ने भी अपनी फेक इंजरी को एक शो के दौरान स्वीकार किया था।
वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ऋषभ पंत के घुटने में चोट लग गई। उनके घुटने में चोट लग जाने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि यह कर्मा होता है, टी20 फाइनल में घुटने में दर्द का ड्रामा किया था और बहुत ही घमंड से इसके बारे में बताया था, वही घूमकर मिला है।
वहीं एक अन्य ने लिखा कि यह कर्मा होता है, वर्ल्ड कप फाइनल में झूठी इंजरी का ड्रामा किया था, अब सच में हो गई है।