Fact Check on Rohit Sharma Abused Ravindra Jadeja: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर की बजाय 17 अक्टूबर से शुरू हुआ। पहले दिन बारिश विलन बनी थी। वहीं, दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने मेजबानों पर अपना दबदबा बनाए रखा। पहले खेलते हुए टीम इंडिया सिर्फ 46 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद कीवियों ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा भी पेश किया। इसी दौरान रोहित शर्मा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने फील्डिंग के दौरान रवींद्र जडेजा को गालियां बकी।
क्या सच में रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा की दी गालियां?
दरअसल, ये वीडियो तब का है, जब न्यूजीलैंड ने बिना कोई विकेट खोए 27 रन बना लिए थे। इसी दौरान रोहित गुस्से में अपने साथी खिलाड़ी को खराब फील्डिंग करने के लिए अपशब्द कहते दिखते हैं। उनकी ये बातें स्टंप्स माइक के जरिए सुनाई पड़ती है। इस वाकये के वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दावा किया गया कि रोहित ने ये शब्द जडेजा को बोले थे। ये दावा बिल्कुल गलत है।
वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि रोहित जब ये सब बोल रहे होते हैं, तो जडेजा उनके आगे से मैदान के दूसरी ओर अपनी फील्डिंग पोजीशन पर जा रहे होते हैं। वहीं, अगर गौर से वीडियो को सुना जाए, तो पता चलता है कि वो सरफराज खान की मिस फील्डिंग से गुस्से में थे और इसी वजह से हिटमैन का पारा चढ़ा हुआ था।
आप भी देखें यह वीडियो:
रोहित शर्मा ने पिच को पढ़ने में हुई गलती को माना
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी, क्योंकि उन्हें लगा था कि पिच फ्लैट होगी। लेकिन ऐसा नहीं था। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर रोहित ने अपनी गलती को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि मुझे लगा था कि पहले सत्र के बाद पिच पर तेज गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिलेगी, क्योंकि पिच पर घास ज्यादा घास नहीं थी।
बता दें कि दूसरे दिन का खेल खत्म तक कीवियों ने 3 विकेट खोकर 180 रन बना लिए थे। मेहमान टीम ने 134 रन की बढ़त हासिल कर ली है। रचिन रविंद्र (24) और डैरिल मिचेल (12) क्रीज पर डटे हुए हैं।