अजिंक्य रहाणे ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अजिंक्य रहाणे के मुताबिक पंत के नैचुरेल गेम से कोई छेड़छाड़ नहीं किया जाता है और उन्हें अपना स्वभाविक गेम खेलने की इजाजत दी जाती है।

अजिंक्य रहाणे के मुताबिक ऋषभ पंत को अकेला छोड़ दिया जाता है और उनकी क्षमता पर टीम भरोसा जताती है। ऋषभ पंत ने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया था। हालांकि वो पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं थे, इसके बावजूद वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार थे। ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में उनकी 89 रनों की नाबाद पारी ने भारतीय टीम को इतिहास रचने में मदद की।

ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस टीम के लिए महज 16 साल की उम्र में चुना जाना काफी बड़ी बात थी - कुलदीप यादव

ऋषभ पंत को अपना नैचुरल गेम खेलने की आजादी मिलती है - अजिंक्य रहाणे

इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में अजिंक्य रहाणे ने कहा कि पंत को ज्यादा सलाह देने की जरुरत नहीं पड़ती है, क्योंकि उन्हें अपने गेम के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है। उन्होंने कहा,

ऋषभ पंत जैसे प्लेयर को आप ज्यादा कुछ नहीं बताना चाहते हैं। उन्हें अपनी गेम के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है। वो एक अलग स्टाइल में खेलते हैं और आप उसे डिस्टर्ब नहीं करना चाहते हैं। उनकी पारी की वजह से ही हम सिडनी में टेस्ट मैच जीतने के करीब आ गए थे। इसलिए उन जैसे प्लेयर को आप अकेले छोड़ देना चाहते हैं और उनकी क्षमता पर पूरा भरोसा जताते हैं।

ऋषभ पंत ने भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जबरदस्त पारियां खेली। सिडनी टेस्ट मैच में उन्होंने 97 रन बनाए थे और सबका यही मानना था कि अगर वो क्रीज पर होते तो भारतीय टीम वो मुकाबला जीत जाती। हालांकि ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में 89 रनों की नाबाद पारी खेलकर उन्होंने टीम को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो आईपीएल 2021 के दौरान अपनी पुरानी टीमों में वापस लौट सकते हैं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now