LSG के मालिक ने की ऋषभ पंत की तारीफ, एमएस धोनी-रोहित शर्मा के क्लब में किया शामिल

Neeraj
Delhi Capitals vs Rajasthan Royals - 2024 Indian Premier League - Source: Getty
Delhi Capitals vs Rajasthan Royals - 2024 Indian Premier League - Source: Getty

Sanjiv Goenka compares Pant with Dhoni & Rohit: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नए सीजन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को नया कप्तान मिल गया है। कोलकाता में हुए एक इवेंट में टीम के मालिक संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत को अपना नया कप्तान चुना है। पंत का LSG का कप्तान बनना पहले से ही तय माना जा रहा था, लेकिन अब इस पर आधिकारिक मुहर भी लग गई है। नीलामी में जब LSG ने पंत के लिए लीग इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाई थी तभी यह तय हो गया था कि उन्हें पंत से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। अब गोयनका ने उनके बारे में एक बड़ा बयान देते हुए उन्हें एमएस धोनी और रोहित शर्मा की लीग का कप्तान भी बताया है।

Ad

गोयनका ने कहा, "अभी सब कहते हैं कि माही और रोहित IPL इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि मेरी बातों को याद रखिएगा 10 साल के बाद लोग कहेंगे कि धोनी, रोहित और ऋषभ पंत IPL के बेस्ट कप्तान हैं।"

Ad

LSG ने अपने पहले सीजन से ही केएल राहुल को अपना कप्तान बनाया था और उनकी कप्तानी में टीम को अच्छी सफलता भी मिली। भले ही टीम ट्रॉफी के बहुत करीब नहीं पहुंच पाई, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन में निरंतरता दिखाई और लगातार दो बार प्लेऑफ का हिस्सा बने। हालांकि, पिछले सीजन टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा और पहली बार वे प्लेऑफ में नहीं पहुंच सके। इस सीजन यह भी देखा गया कि गोयनका अपने कप्तान राहुल से कई मौकों पर नाखुश दिखाई दिए। एक तस्वीर जो काफी ज्यादा चर्चा में रही उसमें एक मैच के दौरान मैदान पर ही राहुल को गोयनका की ओर से काफी फटकार भी लगाई गई थी।

इसके बाद से ही राहुल के LSG छोड़ने की खबरें भी चलने लगी थीं। मेगा ऑप्शन से पहले गोयनका और राहुल के बीच कोलकाता में मुलाकात भी हुई थी, लेकिन इसमें बात नहीं बन पाई। नीलामी से पहले LSG ने राहुल को रिलीज कर दिया। इसके बाद वो एक कप्तान की खोज में थे। नीलामी में उन्होंने पंत के लिए 27 करोड़ रूपये की बोली लगा दी और उन्हें अपने साथ जोड़ लिया।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications