Rishabh Pant Injured: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हो रहा है। इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जो कि टीम के लिए गलत साबित हुआ था। पूरी टीम महज 46 रन पर ढेर हो गई थी। इसी बीच न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान भारतीय फैंस को एक और बड़ा झटका तब लगा, जब मैच के दौरान ऋषभ पंत घुटने में चोट लगने की वजह से मैदान छोड़कर पवेलियन लौट गए। उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग कर रहे हैं।
37वें ओवर के दौरान घटी घटना
ऋषभ पंत के साथ ये घटना न्यूजीलैंड की पारी के दौरान 37वें ओवर में घटी, जिसे भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने किया। इस ओवर की आखिरी गेंद जडेजा ने ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी, जिस पर डेवोन कॉनवे ने ड्राइव लगाने का प्रयास किया लेकिन पूरी तरह से चकमा खा गए। गेंद ऑफ स्टंप को मिस करते हुए ऋषभ पंत के घुटने के किनारे पर लगी। इसके बाद वह दर्द में दिखाई दिए और मैदान पर फिजियो उनकी मदद के लिए पहुंच गए। पंत ठीक से अपने पैरों पर खड़े भी नहीं हो पा रहे थे और उन्हें सहारे की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया। पंत के मैदान से बाहर जाने के बाद, जुरेल कीपिंग करने लगे।
गौरतलब हो कि जुरेल इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं है, लेकिन वह बतौर सब्स्टिट्यूट मैदान पर उतरे हैं। जुरेल ने टेस्ट में इससे पहले आखिरी बार विकेटकीपिंग मार्च 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ की थी। पंत जिस तरह से चोट लगने की बाद नजर आए, उससे तो यही लग रहा है कि उनकी ये चोट गहरी है। हालांकि, पूरी तस्वीर तो बीसीसीआई के अपडेट देने के बाद ही साफ हो पाएगी।
न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम पर बनाया दबाव
टीम इंडिया के 46 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम काफी अच्छी लय में नजर आ रही है। खबर लिखे जाने तक उसने 3 विकेट खोकर 180 रन बना लिए थे। टीम के लिए कॉनवे ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए।