टीम इंडिया (India Cricket team) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के खिलाफ केपटाउन में शुरू हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन बल्ले से अच्छी लय में नजर आ रहे थे।
हालांकि, पारी के 61वें ओवर में पंत ने मार्को जानसेन द्वारा डाली गई शॉर्ट पिच गेंद पर ऑफ साइड में स्क्वायर के पीछे से शॉट खेलने की कोशिश की। पंत अपने शॉट पर नियंत्रण नहीं रख सके और गली वाले फील्डर को आसान कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज अपने शॉट सेलेक्शन से नाखुश होंगे। पहले दिन की समीक्षा करते हुए क्रिकबज से बातचीत में नेहरा ने कहा, 'भारतीय टीम चायकाल तक अच्छी स्थिति में थी। मगर 50 या 55 रन के भीतर 6 विकेट गंवा दिए। भारत ने पंत को गलत समय गंवाया। पंत अपने शॉट सेलेक्शन से नाखुश होंगे। वहां अतिरिक्त उछाल था, लेकिन उन्हें अपने शॉट पर नियंत्रण करना चाहिए था।'
शार्दुल ठाकुर का शॉट था बेस्ट: आशीष नेहरा
नेहरा ने आगे कहा, 'चायकाल के बाद रविचंद्रन अश्विन और ऋषभ पंत के विकेट से विराट कोहली पर दबाव बन गया। मगर भारतीय टीम चायकाल के बाद अपनी बल्लेबाजी से नाखुश होगी क्योंकि स्थितियां सुधरी थीं। जब रहाणे और पुजारा आउट हुए तब पिच पर बहुत उछाल और स्विंग था।'
शार्दुल ठाकुर ने केवल 12 रन बनाए, लेकिन इस पारी में उन्होंने एक चौका और एक छक्का जमाया। शार्दुल ठाकुर के शॉट की तारीफ करते हुए नेहरा ने कहा, 'विराट ने कुछ खूबसूरत कवर ड्राइव्स खेली। मगर मेरे दिन दिन के सर्वश्रेष्ठ शॉट ठाकुर का कट शॉट और बैक फुट पंच था।'
भारत के खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के बीच विराट कोहली ने लाजवाब पारी खेली। कोहली ने 79 रन की एकाग्रता भरी पारी खेली। नेहरा ने कप्तान के बल्लेबाजी प्रयास और अनुशासन की तारीफ की। नेहरा ने कहा, 'चायकाल के बाद कोहली आसानी से खेल सकते थे। उन्होंने एक पुल शॉट खेला और कुछ अच्छे ड्राइव्स लगाए। ऐसा लगा कि वो आज शतक बनाएंगे, लेकिन हमें इंतजार करना होगा। वैसे, परिस्थितियों को देखते हुए यह महत्वपूर्ण पारी थी।'