Rishabh Pant scolded by Sanjiv Goenka: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल 2025 से पहले हुई नीलामी में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में खरीदा था और लीग इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया था। हालांकि उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन सीजन के पहले मैच में खराब रहा और उनकी शुरुआत हार के साथ हुई है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 209 रन बना लिए थे और फिर दिल्ली के पांच विकेट केवल 65 के स्कोर पर ही गिरा दिए थे। इसके बावजूद उन्हें ये हार मिली है। टीम के मैच हारने के बाद फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका मैदान में पहुंचे और वहां ऋषभ पंत के साथ कुछ बात करते हुए दिखाई दिए।
पिछले सीजन कुछ इसी तरह एक मैच में हर के बाद गोयनका ने मैदान पर ही केएल राहुल की क्लास लगा दी थी। गोयनका का वह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ था जिसमें उन्हें राहुल के ऊपर चिल्लाते हुए देखा गया था। हालांकि पंत के साथ उन्होंने काफी शांति के साथ बातचीत की लेकिन पंत के चेहरे पर काफी निराशा दिखाई दे रही थी और ऐसा लग रहा था कि उनके लिए कुछ कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये फोटो भी काफी तेजी से वायरल हो रही है और फैंस ने इस मामले को केएल राहुल के मामले से जोड़ते हुए गोयनका को टॉक्सिक मैनेजर बताया है।
सीजन के पहले मैच में पंत का प्रदर्शन काफी खराब रहा और टीम की हार के बड़े जिम्मेदार वह खुद रहे। बल्लेबाजी के समय पंत छह गेंद का सामना करने के बाद खाता भी नहीं खोल पाए। जब वह बल्लेबाजी के लिए आए थे तो टीम का मोमेंटम काफी अच्छा था लेकिन उनके विकेट के बाद दिल्ली को वापसी का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने आखिरी ओवर में एक सबसे बड़ी गलती की जो LSG की हार का प्रमुख कारण बना। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर ही मोहित शर्मा को स्टंपिंग करने का एक मौका बना था जो पंत ने गंवा दिया। अगर वह स्टंपिंग हो जाती तो दिल्ली वहीं पर मैच पांच रन से हार जाती क्योंकि यह उनका आखिरी विकेट था।